1. 1967 के चुनावों के बारे में निम्नलिखित में कौन-कौन से बयान सही हैं:

(क) कांग्रेस लोकसभा के चुनाव में विजयी रही, लेकिन कई राज्यों में विधानसभा के चुनाव वह हार गई।

उत्तरः

(ख) कांग्रेस लोकसभा के चुनाव भी हारी और विधानसभा के भी।

उत्तरः (ग) कांग्रेस को लोकसभा में बहुमत नहीं मिला, लेकिन उसने दूसरी पार्टियों के समर्थन से एक गठबंधन सरकार बनाई।

उत्तर (घ) कांग्रेस केंद्र में सत्तासीन रही और उसका बहुमत भी बढ़ा।
उत्तरः
2. निम्नलिखित का मेल करें : (क) सिंडिकेट (ख) दल-बदल
(ग) नारा
(घ) गैर-कांग्रेसवाद

(i) कोई निर्वाचित जन प्रतिनिधि जिस पार्टी के टिकट से जीता हो, उस पार्टी को छोड़कर अगर दूसरे दल में चला जाए। (ii) लोगों का ध्यान आकर्षित करने वाला एक मनभावन मुहावरा ।
(iii) कांग्रेस और इसकी नीतियों के खिलाफ अलग-अलग विचारधाराओं की पार्टियों का एकजुट होना।
(iv): कांग्रेस के भीतर ताकतवर और प्रभावशाली नेताओं का एक समूह। 3.निम्नलिखित नारे से किन नेताओं का संबंध है: (क) जय जवान जय किसान (ख) इंदिरा हटाओ! (ग) गरीबी हटाओ!
उत्तरः 4. 1971 के 'ग्रैंड अलायंस' के बारे में कौन-सा कथन ठीक है? (क) इसका गठन गैर-कम्युनिस्ट और गैर-कांग्रेसी दलों ने किया था।
उत्तरः (ख) इसके पास एक स्पष्ट राजनीतिक तथा विचारधारात्मक कार्यक्रम था।
उत्तरः

(ग) इसका गठन सभी गैर-कांग्रेसी दलों ने एकजुट होकर किया था।
उत्तरः 5. किसी राजनीतिक दल को अपने अंदरूनी मतभेदों का समाधान किस तरह करना चाहिए? यहाँ कुछ समाधान दिए गए हैं। प्रत्येक पर विचार कीजिए और उसके सामने उसके फ़ायदों और घाटों को लिखिए।
(क) पार्टी के अध्यक्ष द्वारा बताए गए मार्ग पर चलना ।
उत्तरः (ख) पार्टी के भीतर बहुमत की राय पर अमल करना ।
उत्तरः

(ग) हरेक मामले पर गुप्त मतदान कराना।
उत्तरः (घ) पार्टी के वरिष्ठ और अनुभवी नेताओं से सलाह करना ।
उत्तरः

6. निम्नलिखित में से किसे किन्हें 1967 के चुनावों में कांग्रेस की हार के कारण के रूप में स्वीकार किया जा सकता है? अपने उत्तर की पुष्टि में तर्क दीजिए: (क) कांग्रेस पार्टी में करिश्माई नेता का अभाव।
उत्तरः (ख) कांग्रेस पार्टी के भीतर टूट।
उत्तरः (ग) क्षेत्रीय, जातीय और सांप्रदायिक समूहों की लामबंदी को बढ़ाना।
उत्तरः (घ) गैर-कांग्रेसी दलों के बीच एकजुटता ।
उत्तरः (ङ) कांग्रेस पार्टी के अंदर मतभेद ।
उत्तरः 7. 1970 के दशक में इंदिरा गाँधी की सरकार किन कारणों से लोकप्रिय हुई थी ?
उत्तरः 8. 1960 के दशक की कांग्रेस पार्टी के संदर्भ में 'सिंडिकेट' का क्या अर्थ है? सिंडिकेट ने कांग्रेस पार्टी में क्या भूमिका निभाई ?
उत्तरः 9. कांग्रेस पार्टी किन मसलों को लेकर 1969 में टूट की शिकार हुई ?
उत्तरः 10. निम्नलिखित अनुच्छेद को पढ़ें और इसके आधार पर पूछे गए प्रश्नों के उत्तर दें: इंदिरा गाँधी ने कांग्रेस को अत्यंत केंद्रीकृत और अलोकतांत्रिक पार्टी संगठन में तब्दील कर दिया, जबकि नेहरू के नेतृत्व में कांग्रेस शुरुआती दशकों में एक संघीय, लोकतांत्रिक और विचारधाराओं के समाहार का मंच थी। नयी और लोकलुभावन राजनीति ने राजनीतिक विचारधारा को महज चुनावी विमर्श में बदल दिया। कई नारे उछाले गए, लेकिन इसका मतलब यह नहीं था कि उसी के अनुकूल सरकार की नीतियाँ भी बनानी थीं-1970 के दशक के शुरुआती सालों में अपनी बड़ी चुनावी जीत के जश्न के बीच कांग्रेस एक राजनीतिक संगठन के तौर पर मर गई।
उत्तरः