डायरी कमर सीधी, ऊपर चढ़ो!

Chapter 9


बताओ

• ग्रुप लीडर की ज़िम्मेदारियों के बारे में तुम क्या सोचते हो?

• अगर तुम्हें ऐसे कैंप में लीडर चुना जाए तो तुम्हें कैसा लगेगा?

. तुम्हारी कक्षा में मॉनीटर की क्या क्या ज़िम्मेदारियाँ होती हैं? "

• क्या तुम मॉनीटर बनना पसंद करोगे? क्यों?

 पता करो और लिखो

. पहाड़ों पर चढ़ने के लिए किन-किन चीज़ों की ज़रूरत पड़ती है?

. रस्सी और हुक का इस्तेमाल किसी और चीज़ में होते देखा है? कहाँ?

. पहाड़ी नदी पार करने के लिए हम और किन-किन चीज़ों का इस्तेमाल कर सकते हैं?

. पहाड़ों पर ज्यादा शक्ति की जरूरत क्यों होती है?

• क्या तुमने कभी किसी से जोखिम भरे काम के बारे में सुना है? क्या ?

• क्या तुमने कभी कोई हिम्मत भरा काम किया है? यदि हाँ, तो अपनी कक्षा में सुनाओ। उसे अपने शब्दों में लिखो भी।

बताओ

• क्या तुम कभी पेड़ पर चढ़े हो? कैसा लगा?

• पेड़ पर चढ़ते हुए तुम्हें डर लगा या नहीं? क्या कभी गिरे भी?

• क्या तुमने कभी किसी को छोटी दीवारों पर चढ़ते देखा है? दीवार पर चढ़ने और ऊँची चट्टान पर चढ़ने में तुम्हें क्या अंतर लगता है?


बताओ

• क्या तुम्हारी कक्षा में कोई ऐसा बच्चा है, जिसे तुम्हारी भाषा समझ नहीं आती या जिसकी भाषा तुम समझ नहीं पाते? ऐसे में तुम क्या करते हो?

• क्या कभी तुम भी रास्ता भूले हो? तब तुमने क्या किया ?

. खोनदोनबी ने ऐसी स्थिति में जोर-जोर से गीत क्यों गाया होगा?"

• क्या डर से उभरने के लिए तुमने किसी और को कुछ खास करते हुए देखा है? क्या और कब?

सोचो

बछेन्द्री ने चोटी पर तिरंगा क्यों गाड़ा होगा?

• झंडा कब-कब फहराते हैं? अपने देश के झंडे के बारे में जानकारी इकट्ठी करें। 

• अब 6 या 8 बच्चों के समूहों में बँट जाओ। अपने-अपने समूह के लिए झंडे का डिज़ाइन बनाओ। झंडे का यह डिजाइन तुमने क्यों चुना?

• क्या तुमने किसी और देश का झंडा देखा है? कहाँ?


Post ID: DABP007347