Lesson 2
अपना भरोसा
अभ्यास
1. 'हाँ ' या ' नहीं ' में उत्तर दीजिए :-
(क) क्या खरगोश का पीछा शेर ने किया था ? ( )
उत्तरः- नहीं।
(ख) क्या खरगोश का पीछा कुत्तों ने किया था? ( )
उत्तरः हाँ।
2. सही कथनों के आगे ✓ चिह्न लगाओ:-
(क) घोड़ा खरगोश का मित्र था । ( )
उत्तरः ✓।
( ख ) कुत्ते खरगोश के शत्रु थे । ( )
उत्तरः ✕
( ग ) किसी मित्र ने खरगोश की मदद नहीं की । ( )
उत्तरः ✓।
3. पूरे वाक्यों में उत्तर दीजिए :-
(क) खरगोश अपने मित्रों के पास क्यों गया?
उत्तरः एक दिन कुत्तों ने खरगोश का पीछा किया और खरगोश अपने प्राण बचाने के लोए अपने मित्रों के पास गया।
(ख) खरगोश को अपने ऊपर भरोसा कब हुआ?
उत्तरः जब खरगोश अपने मित्रों के पास मदद के लिए गया तब किसी ने भी उसकी मदद नहिं कि तब जाकर खरगोश को अपने ऊपर भोरोसा हुआ।
4. इस कहानी को अपने शब्दों में सुनाओ । इससे तुम क्या सीखते हो ?
उत्तरः एक खरगोश को एक दिन एक कुत्ते ने पीछा किया। उस खरगोश के चार मित्र थे। मदद के लिए खरगोश अपने दोस्तों के पास गया। लेकिन किसी ने भी उसकी मदद नहीं की। तब खरगोश को समझ आया कि हमेशा अपने आप पर भरोसा करना चाहिए। दुसरों पर भरोशा करके कोई फाइदा नहीं। अंत में खरगोश ने एसी दौड़ लगाई कि कुत्तें उसकी पूंछ को भी छू नहीं सका। इस कहानी से हमें यही सीख मिलती हैं कि अपने आप पर भोरोसा करने वाले लोग हर मुसीबतों से संघर्ष कर सकते हैं।
5. इन शब्दों का वाक्यों में प्रयोग कीजिए :-
टाँग , संकट , सींग , डरपोक ।
टाँग- मुझे अपने टाँग पर भरोसा करना चाहिए।
संकट- संसार में अपना भरोसा करने वाले लोग ही संकट का सामना कर पाते हैं।
सींग- गाय के दो सींग होते हैं।
डरपोक- रमेश बड़ा डरपोक ल़ड़का है।
6. देखो, सीखो और लिखो :-
(क) त् + र = त्र मित्र , शत्रु
(ख) र् + द = र्द दर्द, मर्द
Question Type* Jyotish kakati
Answer Type* Bikash Bora
Check by - Mukesh Borah
Post ID : DABP006396
0 Comments