पाठ 5


मेरा भारत


1. प्रश्नों के उत्तर दो -

(क) भारत में कौन-कौन रहते हैं ? 
उत्तरः- भारत में हिन्दू, मुस्लिम, सिख, ईसाई आदि रहते हैं । 

(ख) आपस में भाई-भाई कौन हैं ?
उत्तरः- आपस में भाई-भाई हिन्दू, मुस्लिम, सिख, ईसाई आदि हैं । 

(ग) उत्तर में क्या है ?
उत्तरः- उत्तर में खड़ा हिमालय है । 

(घ) दक्षिण में क्या है ?
उत्तरः- दक्षिण में सागर क्षीर है । 

2. खाली स्थान भरो-

(एकता, पहचान, सन्तान)

(क) हम सब हैं इसकी सन्तान

(ख) हम सब हैं इसकी पहचान

(ग) रहे एकता एक समान ।

3. वाक्य बनाओ-

एकता- हम सब भारतवासी एकता हैं । 

समान- 

महान- हमारा जनमभूमि महान हैं । 

भारत- भारत हमको जान से प्यारा हैं । 


4. कविता को याद करो और सुनाओ।


हिरक ज्योति बरा।

Madhushmita Hazarika 




Post ID : 
DABP004891