Chapter-11 

बढ़े चलो

(अ) कविता के आधार पर उत्तर दोः

1. किसको कभी झुकना नहीं चाहिए?

उत्तरः ध्वजा को कभी झुकना नहीं चाहिए।


2. किसको कभी रुकना नहीं चाहिए?

उत्तरः वीरों के दल को कभी रुकना नहीं चाहिए।


3. निडर कौन है और उसे क्या करना चाहिए?

उत्तरः  निडर बच्छों के दल है और उसे हमेशा आगे बड़ना चाहिए।


4. सूर्य और चंद्र के उदाहरण से कवि ने क्या कहना चाहा है?

उत्तरः सूर्य़ और चन्द्र के उदाहरण से कवि ने ये कहना चाहा कै कि- हमे हमेशा सूर्य़ और चंद्र से भी ज्यादा उचायों पर अपना जगह बनाना चाहिए।

(आ) खाली स्थानों पर केवल छपे शब्दों के पर्यायवाची शब्द लिखोः

(क) ध्वजा (..............) हाथ में रहे।

उत्तरः तिरंगा।

(ख) तुम्हारे सामने पहाड़ (..............) है।

उत्तरः गिरि। 

(ग) सिंह (..............) को दहाड़ (..............) हो रही है।

उत्तरः शेर, गर्जन।

(घ) चाहे प्रातः (..............) हो चाहे रात (..............) हो। 

उत्तरः सवेरा, रात्रि।

(ड.) सूर्य (..............) और चंद्र (..............) की तरह (..............) बढ़ते जाओ।   

उत्तरः सूरज, चाँद, जैसा।

Question Type- Bikash Bora 

Answer Type: Chinmay Kakati