Chapter-15 

मेरा प्रिय खेल 


1. निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए :

(क) बालक को फुटबॉल का शौक कैसे लगा ?

उत्तरः  विद्यालय के वार्षिक उत्सव में फुटबाँल की खेल में बालक जीता था। ऐसे उसको फुटबाँल की शौक लगी।


(ख) 'फुटबॉल मिलकर खेलने का खेल है' कैसे ?

उत्तरः  फुटबाल मिलकर खेलने की चीज है. । क्योंकि फुटबाँल खेलने के लिए दो टीम चाहिए।


(ग) फुटबॉल नजर का खेल कैसे है?

उत्तरः फूटबाँल नजर का खेल इसलिए है क्योंकी फुटबालँ पर नजर, साथी खिलाड़ीयों पर नजग, बिपक्षी खिलाड़ीयों पर नजर और आगे-पीछे नजर, दाएँ-बाेँनजर, लाइन पर नजर और गौल पर नजर रखते है। 


(घ) फुटबॉल के खेल में एक टीम में कितने खिलाड़ी होते हैं? 

उत्तरः फुटबॉल के खेल में एक टीम में ग्याराह खिलाड़ी होते हैं।


(ड.) फुटबॉल के मैदान की लम्बाई और चौड़ाई कितनी होती है?

उत्तरः फुटबाँलकेमैदान  की सौ मीटर लम्बाई और पचास मीटर चौड़ाई होती है।


(च) फुटबॉल खेलने से खिलाड़ी अपने में क्या-क्या सीखता है?

उत्तरः फुटबाँल खेलने से खिलाड़ी अपने में तेज दौड़ना सीखता है, सतर्क रखना सीखता है, लक्ष्य की और बड़नासीखता है, सुस्त रखना सीखता है, हार-जीत को समान समझना सीखता है, सबसे मैत्री करना सीखता है।


2. रिक्त स्थानों को भरो (पाठ के आधार पर ) -

(क) मेरी कविता सुनकर............ने तालियाँ बजाई। (दर्शक/दर्शकों)

उत्तरः दर्शकों।


(ख) तालियाँ सुनकर मैं बड़ा............हुआ। (उत्साहित/उत्साही)

उत्तरः  उत्साहित।


(ग) वार्षिकोत्सव पर मुझे एक फुटबॉल............में मिली। (उपहार/पुरस्कार)

उत्तरः  पुरस्कार।


(घ) मेरी............इच्छा है कि मैं फुटबॉल का प्रसिद्ध खिलाड़ी बनूँ। (प्रबल/प्रथम)

उत्तरः प्रबल।


3. पर्यायवाची शब्द बताओ (समानार्थक) :-

 ताकत = बल, शक्ति ।

नजर =............ दृष्टि, निगाह

जरूर=............ निश्चय, अवश्य

लाइन = पंक्ति, कतार ।

चीज =............ वस्तु, सामग्री


Question Type- Bikash Bora 

Answer Type: Chinmay Kakati