Chapter - 7

जंतुओं और पादप में परिवहन


1. कॉलम A में दी गई संरचनाओं का कॉलम B में दिए गए प्रक्रमों से मिलान कीजिए ।

कॉलम A                         कॉलम B

(क) रंध्र                      (ii) जल का अवशोषण

(ख) जाइलम              (ii) वाष्पोत्सर्जन

(ग) मूल रोम              (iii) भोजन का परिवहन

(घ) फ्लोएम               (iv) जल का परिवहन

                                (v) कार्बोहाइड्रेट का संश्लेषण

उत्तरः



2. रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए-

(क) हृदय से रक्त का शरीर के सभी अंगों में परिवहन ____________ के द्वारा होता है। 

(ख) हीमोग्लोबिन ____________ कोशिकाओं में पाया जाता है।

(ग) धमनियाँ और शिराएँ ____________के जाल द्वारा जुड़ी रहती हैं।

(घ) हृदय का लयबद्ध विस्तार और संकुचन _____________ कहलाता है ।

(च) मानव शरीर के प्रमुख उत्सर्जित उत्पाद ____________ है ।

(छ) पसीने में जल और है _____________ होता है।

(ज) वृक्क अपशिष्ट पदार्थों को द्रव रूप में बाहर निकालते हैं, जिसे हम ____________कहते हैं। 

(झ) वृक्षों में बहुत अधिक ऊँचाइयों तक जल पहुँचाने के कार्य में _____________द्वारा उत्पन्न चूषण अभिकर्षण बल सहायता करता है।


3. सही विकल्प का चयन करिए -

(क) पादपों में जल का परिवहन होता है 

(1) जाइलम के द्वारा 

(ii) फ्लोएम के द्वारा 

(111) रंध्रों के द्वारा 

(iv) मूलरोमों के द्वारा 

उत्तरः



(ख) मूलों द्वारा जल के अवशोषण की दर को बढ़ाया जा सकता है, उन्हें 

(i) छाया में रखकर 

(ii) मंद प्रकाश में रखकर ।

(iii) पंखे के नीचे रखकर ।

(iv) पॉलीथीन की थैली से ढककर ।

उत्तरः



4. पादपों अथवा जंतुओं में पदार्थों का परिवहन क्यों आवश्यक है? समझाइए |

उत्तरः


5. क्या होगा यदि रक्त में पट्टिकाणु नहीं होंगे?

उत्तरः


6. रंध्र क्या है? रंध्रों के दो कार्य बताइए ।

उत्तरः


7. क्या वाष्पोत्सर्जन पादपों में कोई उपयोगी कार्य करता है?

उत्तरः


8. रक्त के घटकों के नाम बताइए ।

उत्तरः


9. शरीर के सभी अंगों को रक्त की आवश्यकता क्यों होती है?

उत्तरः


10. रक्त लाल रंग का क्यों दिखाई देता है ?

उत्तरः


11. हृदय के कार्य बताइए |

उत्तरः


12. शरीर द्वारा अपशिष्ट पदार्थों को उत्सर्जित करना क्यों आवश्यक है ?

उत्तरः


13. मानव उत्सर्जन तंत्र का चित्र बनाइए और उसके विभिन्न भागों को नामांकित कीजिए । 

उत्तरः


DABP006926


Type By- Janmoni Hazarika