Chapter- 8

पादप में जनन


1. रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए-

(क) जनक पादप के कायिक भागों से नए पादप के उत्पादन  का प्रक्रम __________ कहलाता है । 

(ख) ऐसे पुष्पों को, जिनमें केवल नर अथवा मादा जनन अंग होता है ___________ पुष्प कहते हैं।

(ग) परागकणों का उसी अथवा उसी प्रकार के अन्य पुष्प के परागकोश से वर्तिकाग्र पर स्थानांतरण का पक्रम ____________ कहलाता है ।

(घ) नर और मादा युग्मकों का युग्मन ____________ कहलाता है।

(च) बीज प्रकीर्णन ____________, ____________ और ___________ द्वारा होता है।


2. अलैंगिक जनन की विभिन्न विधियों का वर्णन कीजिए । प्रत्येक का उदाहरण दीजिए।

उत्तरः



3. पादपों में लैंगिक जनन के प्रक्रम को समझाइए |

उत्तरः



4. अलैंगिक और लैंगिक जनन के बीच प्रमुख अंतर बताइए |

उत्तरः



5. किसी पुष्प का चित्र खींचकर उसमें जनन अंगों को नामांकित कीजिए ।

उत्तरः



6. स्व - परागण और पर - परागण के बीच अंतर बताइए ।

उत्तरः



7. पुष्पों में निषेचन का प्रक्रम किस प्रकार संपन्न होता है?

उत्तरः



8. बीजों के प्रकीर्णन की विभिन्न विधियों का वर्णन कीजिए।

उत्तरः



9. कॉलम A में दिए गए शब्दों का कॉलम B में दिए गए जीवों से मिलान कीजिए-

कॉलम A                         कॉलम B

(क) कली/मुकुल                (i) मैपि

(ख) आँख                         (ii) स्पाइरोगाइरा

(ग) खंडन                         (iii) यीस्ट

(घ) पंख                            (iv) डबलरोटी की फफूँद

(च) बीजाणु                       (v) आलू

                                        (vi) गुलाब

उत्तरः



10. सही विकल्प पर (✔) निशान लगाइए-

(क) पादप का जनन भाग होता है, उसका

(i) पत्ती अथवा पर्ण

(ii) तना

(iii) मूल

(iv) पुष्प

उत्तरः



(ख) नर और मादा युग्मक के युग्मन का प्रक्रम कहलाता है----

(i) निषेचन

(ii) परागण

(iii) जनन

(iv) बीज निर्माण

उत्तरः



(ग) परिपक्व होने पर अंडाशय विकसित हो जाता है-

(i) बीज में

(ii) पुंकेसर में

(iii) स्त्रीकेसर में

(iv) फल में

उत्तरः



(घ) बीजाणु उत्पन्न करने वाला एक पादप जीव है-

(i) गुलाब

(ii) डबलरोटी का फफूँद

(iii) आलू

(iv) अदरक

उत्तरः



(च) ब्रायोफिलम अपने जिस भाग द्वारा जनन करता है, वह है-

(i) तना

(ii) पत्ती

(iii) मूल

(iv) पुष्प

उत्तरः


DABP006955

Type By- Janmoni Hazarika