Chapter - 3

 ऊष्मा


1. प्रयोगशाला तापमापी तथा डॉक्टरी थर्मामीटर के बीच समानताएँ तथा अंतर लिखिए ।

उत्तरः


2. ऊष्मा चालक तथा ऊष्मा-रोधी, प्रत्येक के दो उदाहरण दीजिए ।

उत्तरः


3. रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए-

(क) कोई वस्तु कितनी गरम है इसकी जानकारी ___________ द्वारा प्राप्त होती है। 

(ख) उबलते हुए पानी का ताप ____________ तापमापी से नहीं मापा जा सकता।

(ग) ताप को डिग्री ____________ में मापते हैं।

(घ) बिना किसी माध्यम द्वारा ऊष्मा स्थानांतरण के प्रक्रम को _____________ कहते हैं।

(च) स्टील की एक ठंडी चम्मच गर्म दूध के प्याले में रखी गई है। यह अपने दूसरे सिरे तक ऊष्मा का स्थानांतरण ___________ प्रक्रम द्वारा करेगी।

(छ) हल्के रंग के वस्त्रों की अपेक्षा ______________ रंग के वस्त्र ऊष्मा का अधिक अवशोषण करते हैं। 


4. कॉलम A में दिए कथनों का कॉलम B के शब्दों से मिलान कीजिए

कॉलम A                                                               कॉलम B 

(क) थल समीर के बहने का समय                        (i) गर्मियाँ

(ख) समुद्र समीर के बहने का समय                      (ii) सर्दियाँ

(ग) गहरे रंग के कपड़े पसन्द करने का समय       (iii) दिन

(घ) हल्के रंग के कपड़े पसन्द करने का समय       (iv) रात

उत्तरः



5. सर्दियों में एक मोटा वस्त्र पहनने के तुलना में उसी मोटाई का कई परतों का बना वस्त्र अधिक उष्णता क्यों प्रदान करता है? व्याख्या कीजिए ।

उत्तरः


6. चित्र 3.13 को देखिए । अंकित कीजिए कि कहाँ-कहाँ चालन, संवहन तथा विकिरण द्वारा ऊष्मा स्थानांतरित हो रही है।

7. गरम जलवायु के स्थानों पर यह परामर्श दिया जाता है कि घरों की बाहरी दीवारों पर श्वेत (सफ़ेद) पेन्ट किया जाए। व्याख्या कीजिए ।

उत्तरः


8. 30° C के एक लिटर जल को 50°C के एक लिटर जल के साथ मिलाया गया। मिश्रण का ताप होगा---

(क) 80°C

(ख) 50°c से अधिक लेकिन 80° C से कम

(ग) 20° C

(घ) 30° C तथा 50° C के बीच

उत्तरः


9. 40° C ताप की लोहे की किसी गोली को कटोरी में भरे 40° C ताप के जल में डुबाया गया। इस प्रक्रिया में ऊष्मा--

(क) लोहे की गोली से जल की ओर स्थानांतरित होगी।

(ख) न तो लोहे की गोली से जल की ओर और न ही जल से लोहे की गोली की ओर स्थानांतरित होगी।

(ग) जल से लोहे की गोली की ओर स्थानांतरित होगी।

(घ) दोनों के ताप में वृद्धि कर देगी ।

उत्तरः


10. लकड़ी की एक चम्मच को आइसक्रीम के प्याले में डुबोया गया है। इसका दूसरा सिरा-

(क) चालन के कारण ठंडा हो जाएगा।

(ख) संवहन के कारण ठंडा हो जाएगा।

(ग) विकिरण के कारण ठंडा हो जाएगा।

(घ) ठंडा नहीं होगा।

उत्तरः


11. स्टेनलेस इस्पात की कड़ाही में प्राय: कॉपर (ताँबे ) की तली लगाई जाती है। इसका कारण हो सकता है- 

(क) ताँबे की तली कड़ाही को अधिक टिकाऊ बना देती है।

(ख) ऐसी कड़ाही देखने में सुन्दर लगती है।

(ग) स्टेनलेस इस्पात की अपेक्षा ताँबा ऊष्मा का अच्छा चालक है।

(घ) स्टेनलेस इस्पात की अपेक्षा ताँबे को साफ करना अधिक आसान है।

उत्तरः



Type By- Janmoni Hazarika