ज़रा सोचो तो

• तीनों भाई किस मौसम में घर की तलाश में निकले ?

तुम्हें कैसे पता चला?

• कौन-सा महीना होगा?

• घर की तलाश पर निकलने से पहले वे कहाँ रहते होंगे?

कैसे चुनोगी

• इन मौकों पर तुम किस पेड़ के पत्ते का इस्तेमाल करोगी

★ मेहमान को खाना खिलाने के लिए

★ बारिश में भीगते समय छाते की तरह

★ सीटी बजाने के लिए ER

★ रंग बनाने के लिए

गर्मी से परेशान होकर पंखा करने के लिए er

क्या लगाओगी?

तुम्हें अगर पेड़ लगाना हो तो तुम कौन-सा पेड़ लगाओगी? तुम वही पेड़ क्यों लगाना चाहोगी ?

आओ बनें खोजू

रबड़ के पेड़ की छाल पर चीरा लगाने से दूधिया रस निकलता है। पता करो किन पेड़ों या पौधों के पत्ते को तोड़ने पर दूधिया रस निकलता है। अब पत्तों को सुखाकर चिपकाओ।

★ जिनसे दूधिया रस निकलता हो ।

★ जो चिकनी होती हों।

★ जिन पत्तियों की नसें उभरी हुई होती हैं।

कैसे पड़े नाम?

दातुन

छलनी

मथनी

हम दाँतों को मंजन से माँजते हैं। इसीलिए मंजन को मंजन कहते हैं। अब सोचो और लिखो इनके नाम ये क्यों हैं? 

पहचानो तो

इनमें से कौन-सी चीज़ किससे बनी है?


Post ID: DABP007271