कैसी लगी कहानी?

कक्षा में साथियों के साथ बातचीत करो।

तुम्हें कहानी में कौन सबसे अच्छा लगा ? क्यों ?

• मक्खी मकड़ी के जाल में फँस गई थी। फिर क्या हुआ होगा? कहानी आगे बढ़ाओ।

कहानी का नाम

अगर कहानी का नाम मक्खी को ध्यान में न रखकर लोमड़ी और शेर को ध्यान में रखकर लिखा जाता तो उसके क्या-क्या नाम हो सकते थे ?

• अब तुम कहानी के लिए एक और नया शीर्षक सोचो। यह शीर्षक कहानी के किसी पात्र पर नहीं होना चाहिए। (कहानी की किसी घटना के बारे में शीर्षक हो सकता 

शेर की जगह तुम...

• मक्खी ने जब शेर को जगाया तो वह आग बबूला हो गया। तुम्हें जब कोई गहरी नींद से जगाता है तो तुम क्या करते हो?

• मक्खी उड़ाते - उड़ाते शेर ऊब गया था। तुम क्या करते-करते ऊब जाते हो?

• मान लो तुम शेर हो। मक्खी ने तुम्हारे साथ जो कुछ भी किया वह लोमड़ी को बताओ ।

शेर तो भोजन करके आराम कर रहा था। तुम खाना खा कर क्या करते हो?

अक्सर

★ कभी-कभी

• शेर ने भोजन में क्या खाया होगा ? तुम क्या - क्या खाते हो ?

कौन क्या ?

कहानी के हिसाब से बताओ।

घमंडी

डरपोक

सबसे चतुर

समझदार

आलसी

भाषा की बात

• इन वाक्यों को अपने ढंग से लिखकर बताओ।

★ शेर आग-बबूला हो उठा।

★ उसकी ज़रा खबर लो न।

★ उस मकड़ी को तो मैं चुटकी बजाते ही खत्म कर देती हूँ।

★ जंगल के राजा के मुँह से ऐसी भाषा कहीं शोभा देती है !

उड़ते- मँडराते

• इनके पास तुमने अक्सर किन-किन को उड़ते - मँडराते देखा है?

★ जलते बल्ब के आसपास

CERN

★ खेतों में

★ इकट्ठे पानी के ऊपर

★ फूलों पर

★ कचरे के ढेर पर

★ हलवाई की मिठाइयों पर






DABP007257