बीज, बीज, बीज
Chapter 5
चर्चा करो
तुम्हारे घर में कौन-कौन सी चीजें खाना बनाने से पहले भिगोई जाती हैं? और क्यों?
तुम्हारे घर में कौन-कौन-सी चीजें अंकुरित करके खाई जाती हैं? उन्हें अंकुरित कैसे किया जाता है? कितना-कितना समय लगता है?
• क्या तुम्हें या तुम्हारे आस-पास किसी को डॉक्टर ने अंकुरित खाना खाने की सलाह दी है? क्यों?
पता करो
बीज बोने और छोटा पौधा दिखने में कितने दिन लगे?
पहले दिन और दूसरे दिन पौधे की लंबाई में कितना अंतर था ?
• किस दिन पौधे की लंबाई सबसे ज्यादा बढ़ी ?
• क्या हर दिन पौधे में से नया पत्ता या पत्ते निकले ?
• क्या पौधे के तने में भी कुछ बदलाव आया?
चर्चा करो
किस बीज के पौधे को मिट्टी से बाहर आने में सबसे ज़्यादा दिन लगे?
• किस बीज के पौधे को मिट्टी से बाहर आने में सबसे कम दिन लगे?
कौन-सा बीज उगा ही नहीं? क्यों नहीं उगा होगा ?
अगर तुम्हारा पौधा सूख गया या पीला हो गया तो सोचो ऐसा क्यों हुआ होगा?
पौधों को पानी न मिले तो क्या होगा?
चर्चा करो
किस बीज के पौधे को मिट्टी से बाहर आने में सबसे ज़्यादा दिन लगे?
• किस बीज के पौधे को मिट्टी से बाहर आने में सबसे कम दिन लगे?
कौन-सा बीज उगा ही नहीं? क्यों नहीं उगा होगा ?
अगर तुम्हारा पौधा सूख गया या पीला हो गया तो सोचो ऐसा क्यों हुआ होगा?
पौधों को पानी न मिले तो क्या होगा?
समूह बनाओ और लिखो
(क) जो बीज मसालों के रूप में इस्तेमाल होते हैं।
(ख) जो सब्ज़ी के बीज हैं।
(ग) जो फलों से इकट्ठे किए गए हैं।
(घ) जो हल्के हैं (फूँक मारकर पता कर सकते हो ) ।
(ड़) जो चपटे हैं।
Post ID: DABP007320