बूँद _ बूँद, दरिया __दरिया...

Chapter 6 

• क्या तुम्हारे यहाँ कभी पानी की किल्लत हुई है? अगर हुई है, तो उसका कारण क्या था?

अपनी दादी, नानी या किसी और बड़े से बातचीत करो कि जब वे तुम्हारी उम्र की थीं, तब-

• घर में पानी कहाँ से आता था? क्या 'तब' और 'अब' में कोई बदलाव हुआ है?

• मुसाफ़िरों के लिए पानी का किस-किस तरह का इंतज़ाम होता था? जैसे प्याऊ, मशक या कुछ और? आजकल सफ़र में लोग क्या करते हैं?

चर्चा करो

पुनीता के मोहल्ले में दो पुराने कुँए हैं। उसकी दादी बताती हैं कि लगभग 15-20 साल पहले तक उनमें पानी था। क्या कुँए सूखने की कुछ वजह ये हो सकती हैं? चर्चा करो-

S • कई जगह मोटर लगाकर जमीन का पानी निकाला जा रहा है।

• तालाब जिनमें बारिश का पानी इकट्ठा होता था, अब नहीं रहे।

• पेड़ों के आस-पास और पार्क में भी जमीन को सीमेंट से पक्का कर दिया गया है।

• क्या तुम कोई और वजह भी सुझा सकते हो?

बिल को देखकर बताओ

• यह बिल कौन-से दफ़्तर से आया है?

• तुम्हारे यहाँ अगर बिल आता है तो कहाँ से आता है?

इस बिल में दिल्ली जल बोर्ड के नीचे दिल्ली सरकार क्यों लिखा होता है

बिल किसके नाम से है? कितने महीनों के कितने पैसे देने पड़ रहे हैं?

• क्या तुम्हारे यहाँ पानी के पैसे चुकाने पड़ते हैं? क्या तुम्हारे यहाँ अलग-अल इलाकों में पानी का रेट अलग है? बड़ों से पता करो।


Post ID: DABP007341