NCERT Class 4 Hindi Chapter 1 MCQ Answer | मन के भोले-भाले बादल एमसीक्यू उत्तर

MCQ 

 झब्बर झब्बर बालों वाले 

गुब्बारे से गालों वाले 

लगे दौड़ने आसमान में 

झूम-झूम कर काले बादल।

 कुछ जोकर-से तोंद फुलाए

 कुछ हाथी-से सूँड़ उठाए 

कुछ ऊँटों-से कूबड़ वाले 

कुछ परियों से पंख लगाए

 आपस में टकराते रह-रह

 शेरों से मतवाले बादल । 

            कुछ तो लगते हैं तूफ़ानी 

            कुछ रह-रह करते शैतानी 

            कुछ अपने थैलों से चुपके 

            झर-झर-झर बरसाते पानी

नहीं किसी की सुनते कुछ भी 

ढोलक-ढोल बजाते बादल ।


रह-रहकर छत पर आ जाते 

फिर चुपके ऊपर उड़ जाते 

कभी-कभी ज़िद्दी बन करके 

बाढ़ नदी-नालों में लाते

        फिर भी लगते बहुत भले हैं 

        मन के भोले-भाले बादल।


कविता पर आधारित 20 बहुविकल्पी प्रश्न (उत्तर के साथ)


1) कविता में बादलों के बाल किससे तुलना किए गए हैं?

a) रूई के गोले

b) खरगोश की खाल

c) झब्बर घास

d) मकई के बाल 

उत्तरः  d) मकई के बाल

2) बादलों के गाल किससे मिलते-जुलते हैं?

a) गुब्बारे 

b) आम के टुकड़े

c) बैलून पपीते

d) चांदी के थाल

उत्तरः a) गुब्बारे

3) बादल आसमान में क्या कर रहे हैं?

a) बैठे हुए हैं

b) सो रहे हैं

c) दौड़ रहे हैं 

d) बातें कर रहे हैं

उत्तरः दौड़ रहे है

4) कवि बादलों को किसके जैसा झूमता हुआ बताता है?

a) पंछी

b) बंदर

c) पेड़ 

d) नदी

उत्तरः c) पेड़

5) कुछ बादल जोकर की तरह क्या कर रहे हैं?

a) हंसा रहे हैं

b) नाच रहे हैं

c) तोंद फुला रहे हैं 

d) खेल रहे हैं

उत्तरः c) तोंद फुला रहे है

6) कुछ बादल हाथी की तरह क्या उठाए हुए हैं?

a) पैर

b) कान

c) सूँड़ 

d) पूंछ

उत्तरः c) सूँड़

7) ऊँट की तरह कुछ बादलों में क्या है?

a) पूंछ

b) गर्दन

c) सींग

d) कूबड़ 

उत्तरः d) कूबड़

8) कुछ बादलों ने क्या लगाए हुए हैं?

a) टोपी

b) जूते

c) पंख 

d) चश्मा

उत्तरः c) पंख

9) आपस में टकराने वाले बादल किससे मतवाले हैं?

a) भैंस

b) बंदर

c) शेर 

d) हिरण

उत्तरः c) शेर

10) कुछ बादल कैसा बरसाते हैं पानी?

a) अविरल

b) तेज

c) धीरे-धीरे

d) चुपके से 

उत्तरः d) चुपके से

11) बादल किसकी नहीं सुनते बात?

a) हवा की

b) पहाड़ों की

c) किसी की नहीं 

d) नदी की

उत्तरः c) किसी की नहीं

12) ढोलक-ढोल क्या बजाते हैं बादल?

a) बारिश

b) गरज 

c) बिजली

d) हवा

उत्तरः b) गरज

13) छत पर आने वाले बादल क्या करते हैं?

a) गीत गाते हैं

b) खाना खाते हैं

c) सोते हैं

d) फिर उड़ जाते हैं 

उत्तरः d) फिर उड़ जाते हैं

14) ज़िद्दी बनकर बादल क्या लाते हैं?

a) हवा

b) पक्षी

c) बाढ़ 

d) सूरज

उत्तरः c) बाढ़

15) भले-भाले बादल किसे कहते हैं?

a) गुस्से में आने वाले

b) डरावने दिखने वाले

c) नुकसान करने वाले

d) दिल से मासूम 

उत्तरः d) दिल से मासूम

16) कविता में बादलों का वर्णन कैसा है?

a) वैज्ञानिक

b) ऐतिहासिक

c) मनोरंजक 

d) भयावह

उत्तरः c) मनोरंजक

17) कवि बादलों को मानव जैसा बताने के लिए क्या इस्तेमाल करता है?

a) उपमा

b) रूपक 

c) उत्प्रेक्षा

d) व्यंजना

उत्तरः b) रूपक

18) कविता में प्रकृति का वर्णन किस रूप में किया गया है?

a) क्रोधित

b) उदासीन

c) जीवंत 

d) निराशाजनक

उत्तरः c) जीवंत