NCERT Class 4 Hindi Chapter 4 Answer | पापा जब बच्चे थे  उलझन अध्याय उत्तर


तुम्हारी बात

(क) पापा ने जितने काम सोचे, उनमें से तुम्हें सबसे दिलचस्प काम 

कौन-सा लगता है? क्यों?

उतर :

(ख) क्या तुम्हें भी घर में बताया जाता है कि तुम्हें बड़े होकर क्या काम

 करना है? कौन-कौन कहता है? क्या कहता है?

उतर:

(ग) अपने मम्मी या पापा से पता करो कि वे जब बच्चे थे तब बड़े होकर

क्या-क्या करने की सोचते थे।

उतर:

(घ) अपने घर के किसी भी एक सदस्य से उसके काम के बारे में 

जानकारी हासिल करो।

• पता करो उनके काम को किस नाम से जाना जाता है?

• उस काम को अच्छी तरह करने के लिए कौन-कौन सी बातें मालूम होनी चाहिए?

• उन्हें अपने काम में किन बातों से परेशानी होती है?

उतर:


कहानी से आगे

                    शुरू-शुरू में पापा चौकीदार बनना चाहते थे।

(क) चौकीदार रात को भी काम करते हैं। इसके अलावा और कौन-कौन

         से कामों में रात को जागना पड़ता है?

उतर:

                        पापा कई तरह के काम करना चाहते थे।

(ख) क्या तुम किसी व्यक्ति को जानते हो जो एक से ज्यादा तरह के काम 

        करता है? उस व्यक्ति के बारे में बताओ।

उतर:


सोच-विचार

अफसर के जाने के बाद पापा बहुत सोचते रहे। बताओ, वह क्या-क्या 

सोच रहे होंगे? सही (✔) का निशान लगाओ।

• यह अफ़सर आखिर है कौन?

• अब मैं रोज़ रोज़ अपना इरादा नहीं बदल सकता।

• कुत्ता बनना बड़ा कठिन काम है।

• ये फ़ौजी अफ़सर मुझ पर हँसा क्यों नहीं, बाकी सब तो हँसते हैं।

• स अफसर को कुत्ता बनना नहीं आता। इसीलिए मुझे बहका रहा है।

• ...................................................................................

• ...................................................................................


अगर.....

पापा ने कहा, "अपना ठेला मैं स्टेशन के पास ही खड़ा करूँगा।"

(क) अगर तुम पापा की जगह होतीं तो ठेला कहाँ लगातीं? ऐसा तुमने 

        क्यों तय किया?

उतर:

(ख) अगर तुम रेल से सफ्तर करोगी तो तुम्हें प्लेटफॉर्म और रेलगाड़ी में 

        कौन-कौन लोग नज़र आएँगे?

उतर :


परिवार

पापा के पापा को दादा कहते हैं। इन्हें तुम अपने घर में क्या कहकर 

बुलाओगी?   

पापा के पापा      ..............................            माँ के पापा ............................


पापा की माँ         ..............................            माँ की माँ ..............................


पापा के बड़े भाई  .............................            माँ के भाई ............................


पापा की बहन      .............................            माँ की बहन .........................


पापा के छोटे भाई .............................            बहन के पत .........................


Post ID: DABP007711