NCERT Class 5 Hindi Chapter 8 Answer | वे दिन भी क्या दिन थे (बिज्ञान कथा) अध्याय उत्तर


सोचो

1. कुम्मी के हाथ जो किताब आई थी वह कब छपी होगी?

उत्तर: 

2. रोहित ने कहा था, "कितनी पुस्तकें बेकार जाती होंगी। एक बार पढ़ीं और फिर बेकार हो गईं।" क्या सचमुच में ऐसा होता है?

उत्तर: 

3. कागज़ के पन्नों की किताब और टेलीविज़न के पर्दे पर चलने वाली किताब। तुम इनमें से

किसको पसंद करोगे? क्यों?

उत्तर: 

4. तुम कागज पर छपी किताबों से पढ़ते हो। पता करो कि कागज से पहले की छपाई किस-किस चीज़ पर हुआ करती थी?

उत्तर: 

5. तुम मशीन की मदद से पढ़ना चाहोगे या अध्यापक की मदद से? दोनों के पढ़ाने में किस-किस तरह की सरलता और कठिनाइयाँ हैं?

उत्तर: 


" वे दिन भी क्या दिन थे !"

बीते दिनों की प्रशंसा में कही जाने वाली यह बात तुमने कभी किसी से सुनी है? हुए दिनों के बारे में सोचो और बताओ कि उनमें से किस समय के बारे में तुम "वे दिन भी क्या दिन थे!" कहना चाहोगे?

उत्तर: 


कल, आज और कल

1. 1967 में हिंदी में छपी इस कहानी में कल्पना की गई है कि सालों बाद स्कूल की जगह मशीनें ले लेंगी। तुम भी कल्पना करो कि बहुत सालों बाद ये चीजें कैसी होंगी-

• पेन                                    • घड़ी                            • टेलीफ़ोन/मोबाइल                        • टेलीविज़न

• कोई और चीज़ जिसके बारे में तुम सोचना चाहो...

2. नीचे कुछ वस्तुओं के नाम दिए गए हैं। बड़ों से पूछकर पता करो कि बीस साल पहले इनकी क्या कीमत थी और अब इनका कितना दाम है? 

आलू                                        लडू                                                शक्कर

दाल                                        चावल                                              दूध

.................................................................................................................................................................

.................................................................................................................................................................

.................................................................................................................................................................

.................................................................................................................................................................