कागज की कहानी
पाठ से
1 .प्रश्नों के लिए दिए गए उत्तरों में से सही उत्तर चुनो :
( क ) कागज का आविष्कार किस देश में हुआ था ?
( अ ) भारत ।
( आ ) चीन ।
( इ ) जापान।
( ई ) ब्रिटेन।
उत्तरः ( आ ) चीन ।
ख ) प्राचीन चीन में किस पेड़ से कागज बनाया जाता था ?
( अ ) पेपिरस।
(आ ) शहतूत ।
( इ ) बाँस।
( ई ) गन्ना।
उत्तरः ( आ ) शहतूत।
( ग ) उत्तम कागज किससे तैयार होता है ?
( अ ) पेड़ के गूदे से ।
( आ ) रेशे से।
( ग ) पत्ते से।
( ई ) छाल से।
उत्तरः ( आ ) रेशे से ।
2. एक वाक्य में उत्तर दो :
( क ) कागज किस प्रकार आज हमारी जीवन - चर्या का महत्वपूर्ण अंग बन गया है ?
उत्तरः आज के जमाने मे हम जिधर भि दृष्टि डालते हे उधर ही कागज उपयौग दिखाइ देते है बिभिन्न रंगों के कागजौ का बिभिध प्रयोग हौता हे। इस प्रकार कागज आज हामारी जीवन चर्या का महत्वपूर्ण अंग वन गया हे।
( ख ) कागज का आविष्कार किसने किया ?
उत्तरः कागज का आविष्कार साइलुन ने किया ।
( ग ) अंग्रेजी भाषा का ' पेपर ' शब्द किस शब्द से बना है ।
उत्तरः अंग्रेजी भाषा का ' पेपर ' शब्द पेपिरस शब्द से बना है ।
( घ ) पेड़ के रेशों में कौन - कौन से तत्व पाए जाते हैं ?
उत्तरः पेड़ के रेशों में पेक्टिक , माड़िँ , चीनि , आदि तत्व पाए जाते हैं ।
संक्षेप में उत्तर दो :
( क ) कागज हमारे किस काम आता है ?
उत्तरः कागज हमारे बहुत काम आता हैं जैसे- हम कागज में लिखते है, चित्र अंकन करते हैं और छपाई करते हैं।
( ख ) चीन के राजा ने साइलुन से क्या कहा था ?
उत्तरः चीन के राजा ने साइलुन से कहा कि व एक ऐसा खोज करें की संसार में उसका नाम हो जाए और आनेवाली पीढ़ियाँ भी उस चीज को देखकर उसको स्मरण करें ।
( ग ) साइलुन ने कागज की खोज कैसे की ?
उत्तरः साइलुन ने कागज के लिए शहतूत के पेड़ को चुना और शहतूत के पेड़ को बहुत देर तक छीला। छीलने पर उसके भीतर से बारीक रेशे निकल आए और उस रेशों को पानी मिलाकर खूब पीसा। पीसते-पीसते जब उसकी लुगदी सी बन गई तो उसे सूखने के लिए धूप में रख दिया। लुगडी सूखकर एक कौठर परत बन गई। बाद मे उसने उस परत कौ लकड़ी के पट्टे पर रखकर समतल कर दिया। इस प्रकार साइलुन ने कागज का निर्माण किया था।
( घ ) कागज किन - किन चीजों से बनाया जाता है ?
उत्तरः कागज खाद , सड़ी हुई लकरी , भूसी तथा अन्य घास- फूस से बनाया जाता है ।
( ङ ) कागज के निर्माण से पर्यावरण पर क्या प्रभाव पड़ता है ?
उत्तरः कागज के निर्माण से पर्यावरण पर बहुत प्रभाव रड़ता हैं । वायु अशुद्ध हो जाता हैं और उसी कारण बहुत बिमार होने लगता हैं । पेड़ काटने पड़ते हैं, पेड़ काटने से हमारे पर्यवरण कि नुकसान होता हैं।
3. सत्य कथन के आगे M और गलत कथन के आगे X ] निशान लगाओ
( क ) सफेद कागज पर सुंदर लिखावट बनती है ।
उः शुद्ध
( ख ) पहले मनुष्य कागज पर लिखता था ।
उः X
(ग ) साइलुन की खोजों से चीन का राजा नाखुश था ।
उः X
(घ ) कागज बनाने के लिए लुगदी तैयार की जाती है ।
उः शुद्ध
(ङ) चीन में आज भी हाथ से कागज बनाया जाता है ।
उः X
( च ) असम के जागीरोड में कागज बनाने का एक बड़ा कारखाना है ।
उः शुद्ध ।
( श्री बिपाशा काकति )
( मरिगाउँ )
Edit by- Mandira Saha
-------------------------------
বেলেগ ধৰণৰ প্ৰশ্ন উত্তৰ পাবলৈ এই লিংক টোত ক্লিক কৰক
Click Here Might Learn
-------------------------------
বেলেগ ধৰণৰ প্ৰশ্ন উত্তৰ পাবলৈ এই লিংক টোত ক্লিক কৰক
Click Here Might Learn
-------------------------------
Post Id: DABP001036