Lesson-10

 (कलम और तलवार) 


1. पूर्ण वाक्य में उत्तर दो:

(क) कलम किसका प्रतीक है?
उत्तर: कलम ज्ञानशक्ति का प्रतीक है।

(ख) तलवार किसका प्रतीक है?
उत्तर: तलवार दैहिक शक्ति का प्रतीक है।

(ग) संसार में कलम और तलवार में से किसकी शक्ति असीम है?
उत्तर: संसार में कलम और तलवार में से कलम की शक्ति असीम है।

(घ) मीठे गान की सृष्टि किसके द्वारा होती है?
उत्तर: मीठे गान की सृष्टि कलम के द्वारा होती है।

(ङ) युद्ध किस के बल पर जीता जा सकता है?
उत्तर: युद्ध तलवार के बल पर जीता जा सकता है।

(च) किसमें विचारों की शक्ति होती है?
उत्तर: कलम में विचारों की शक्ति होती है।


2. अति संक्षिप्त उत्तर दो:

(क) कलम हमारे किस काम आती है?
उत्तर: हमारे अंदर छिपे भावनाओं एवं विचारों को बाहर निकाल उसे साहित्यिक रूप देने में कलम काम आती है। कलम के माध्यम से ही समाज को नई दिशा मिलती है। अतः कलम ज्ञान का प्रतीक है। कलम के द्वारा ही लोग शिक्षित बन पाते हैं।

(ख) तलवार की क्या उपयोगिता है?
उत्तर: तलवार दैहिक शक्ति का प्रतीक है। युद्ध के क्षेत्र में वीर के हाथ में तलवार ही उसका उपयोगी शस्त्र होता है। इसके अलावा हिंसक जंतुओं से बचने के लिए तलवार की आवश्यकता पड़ती है।

(ग) 'अंध कक्षा में बैठ रचोगे ऊंँचे मीठे गान'- का आशय स्पष्ट कीजिए।
उत्तर: इस पंक्ति का आशय यह है कि कलम में इतनी ताकत होती है कि चाहे व्यक्ति बंद कमरे में बैठा क्यों न हो, वह विचारों के माध्यम से मधुर संगीत की रचना कर लेता है। उन मीठे गानों में समाज को नई दिशा दिलाने की शक्ति होती है। और उन विचारों को प्रकट करने में कलम अपना महत्वपूर्ण योगदान अदा करता है।

(घ) कलम विचारों के अंगारे कैसे पैदा करती है?
उत्तर: सोए हुए भावनाओं को जागृत कर कलम समाज में परिवर्तन की आग को दहका सकती है। मनुष्य के विचारों में  बहुत से सृजनात्मक भावनाएंँ छिपी होती है। अगर वे चाहे तो कलम के माध्यम से विचारों के अंगारे पैदा कर सकते हैं। अतः मनुष्य के विचारों में इतनी ताकत होती है कि वह कलम के माध्यम से विचारों के अंगारे पैदा कर सकते है।

(ङ) अक्षर चिनगारी कैसे बनते हैं?
उत्तर: अक्षर यानी शब्द। एक-एक अक्षर मिलकर ही शब्द बनता है और फिर वही शब्द विचारों के माध्यम से लेखनी का रूप ले लेती है। वही लेखनी समाज में जागृति लाने का काम करती है। इसीलिए अक्षरों को चिंगारी कहा गया है, जो मनुष्य के हृदय में ज्वाला रूपी आग लगा सकते हैं।


3. संक्षेप में उत्तर दो:

(क) हाथों में शस्त्रास्त्र न होने पर भी कलम के द्वारा समाज में फैले भ्रष्टाचार-अनाचार को कैसे दूर किया जा सकता है?
उत्तर: अगर हमारे हाथ में शस्त्र हो तो हम केवल शरीर को ही आघात कर सकते हैं। पर कलम की धार में कितनी ताकत होती है कि वह मनुष्य के अंतर्मन एवं विचारों को प्रभावित कर लेती है। कलम द्वारा लिखे गए लेखनी के वार से करोड़ों लोगों को जागृत करने का काम किया जा सकता है। प्रत्येक शब्द लोगों के मन में प्रेम, जागृति, दया आदि का भाव जगाने में सक्षम है। अर्थात कलम द्वारा ही लोगों में नई चेतना पैदा कर समाज में फैले भ्रष्टाचार-अनाचार को दूर किया जा सकता है। 


(ख) कलम और तलवार में से तुम क्या लेना पसंद करोगे और क्यों?
उत्तर: कलम और तलवार में से मैं कलम को लेना पसंद करूंगा। क्योंकि कलम ज्ञान का प्रतीक है, तो तलवार
 दैहिक शक्ति का। कलम और तलवार दोनों ही धारदार हथियार है पर दोनों में काफी अंतर है। कलम अहिंसा एवं शांति का माध्यम है, तो वही तलवार हिंसा को बढ़ावा देता है। तलवार बलपूर्वक समाज में बदलाव लाना चाहता है, तो कलम नेक विचारों से  हृदय परिवर्तन कर समाज में जागृति लाना चाहता है। यही कारण है कि मैं ही नहीं बल्कि हर शिक्षित व्यक्ति कलम को ही चुनना पसंद करेंगे।

(ग) इस कविता से हमें क्या प्रेरणा मिलती है?
उत्तर: इस कविता में कलम और तलवार दोनों के सत्ता तथा महत्ता पर प्रकाश डाला गया है।साथ ही साथ कलम और तलवार में फर्क बताकर उनमें से उचित को चुनने का उपदेश भी दिया है। यह कविता बताती है कि कलम की धार के आगे तलवार की धार फीकी है। इस कविता से हमें यह प्रेरणा मिलती है कि कलम के जरिए हम समाज में हो रहे बुराइयों एवं भ्रष्टाचार को दूर कर सकते हैं। अपने  अंदर छिपे भावनाओं को कलम के माध्यम से लिखित रूप देकर देश के नवयुवकों को प्रोत्साहित कर सकते हैं। ताकि वे स्वच्छ विचारधाराओं को अपनाकर सुंदर समाज का निर्माण कर सके। अर्थात एक कलम समाज में क्रांति ला सकती है। इसलिए हमें हिंसात्मक शस्त्र को छोड़ कलम जैसे अहिंसात्मक चीजों को अपनाना चाहिए।

4. 'कलम और तलवार' कविता का सारांश लिखो।
उत्तर: राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर जी ने 'कलम और तलवार' नामक कविता में कलम और तलवार दोनों को प्रधानता दी है। उनके अनुसार कलम और तलवार दोनों में ही बदलाव लाने की क्षमता होती है। दोनों में ही तेज धार होती है। पर फर्क इतना है कि कलम की धार विचारों को जगाती है, तो तलवार की धार खून की धारा बहा सकती है। कलम के द्वारा विचारों की अभिव्यक्ति से समाज को जगाया जा सकता है, तो दूसरी और अस्त्र-शस्त्र हाथों में लेकर युद्ध जीता जा सकता है। जहांँ मनुष्य समाज में चेतना पैदा करने की बात आए तो कलम ही कारगर साबित होता है। वही युद्ध में तथा हिंसक पशुओं से आत्मरक्षा हेतु तलवार की आवश्यकता पड़ती है।यदि समाज में चारों ओर सुरक्षा और निर्भरता हो तो अस्त्र शस्त्रों का नहीं बल्कि कलम का ही काम होता है। यह हम पर निर्भर करता है कि हमे किसको अपनाकर समाज का निर्माण करना है। अतः कलम और तलवार में से कलम की शक्ति अधिक है तथा कलम के द्वारा देश में हो रहे भ्रष्टाचार एवं बुराइयों को मिटाया जा सकता है। अतः ज्ञानशक्ति से ही देश की तरक्की की जा सकती है। इसीलिए कलम को ज्ञानशक्ति का प्रतीक माना गया है।

(ख) कलम और तलवार में किस की शक्ति अधिक है? तर्क सहित अपना विचार प्रस्तुत करो?
उत्तर: साधारण सा दिखने वाला कलम तलवार से छोटा जरूर है पर उसकी शक्ति तलवार से भी अधिक है। क्योंकि कलम की धार से समाज में क्रांति लाया जा सकता है। उसमें समाज को पलट देने की क्षमता होती है। वही तलवार युद्ध के क्षेत्र में विजय हासिल करने के काम आता है। इसके अलावा आत्मरक्षा एवं हिंसक जंतुओं से बचने के काम आता है। तलवार कुछ ही लोगों के शरीर पर वार कर सकती है। पर कलम का वार सभी लोगों का हृदय छू जाता है। समाज को भ्रष्टाचार एवं बुराइयों से बचाना है तो तलवार की वार से नहीं, पहले सोए हुए मनुष्य को जागृत करना होगा और लोगों को जागृत कराने का काम कलम द्वारा ही संभव है। हृदय परिवर्तन करके ही समाज को सही दिशा दी जा सकती है। जो कि एक कलम बखूबी से कर सकती है। जिस समाज में ज्ञान को प्रधानता दी जाती है, उस समाज के लोग दिल में उमंग लिए देश के हित काम कर जाते हैं। अतः कलम और तलवार की महत्ता को देख हम यह कह सकते हैं कि कलम ही श्रेष्ठ है।

5. सप्रसंग व्याख्या करो:

(क) अंध कक्ष में बैठ रखोगे ऊंँचे मीठे गान?
या तलवार पकड़ जीतोगे बाहर जा मैदान?

उत्तर:
संदर्भ: प्रस्तुत पंक्तियांँ  हमारी हिंदी पाठ्यपुस्तक आलोक भाग-2 के अंतर्गत रामधारी सिंह दिनकर जी द्वारा रचित 'कलम और तलवार' नामक कविता से लिया गया है।

प्रसंग: यहांँ कलम और तलवार की शक्ति तथा महत्व के बारे में बताया गया है।

व्याख्या: कलम और तलवार दोनों में ही तेज धार होती है तथा दोनों से ही  जंग लड़ी जा सकती है। लेकिन कलम में तलवार से भी अधिक शक्ति होती है। कलम उठाकर अपनी रचनाओं से समाज को जागृत किया जा सकता है। कलम हाथ में हो तो कहीं से भी रचनाओं का निर्माण किया जा सकता है। तथा एक बंद कमरे से भी मधुर संगीत की रचना की जा सकती है। इसीलिए कवि का प्रश्न है कि यह हम पर निर्भर है कि क्या हमें बंद कमरे में बैठ मीठे गान की रचना करनी चाहिए, या फिर हाथ में तलवार पकड़ जंग के मैदान में जंग लड़नी चाहिए।

(ख) लघु गर्म रखने को रखो मन में ज्वलित विचार,
 हिंस्र जीव से बचने को चाहिए किंतु, तलवार।

उत्तर:
संदर्भ: प्रस्तुत पंक्तियांँ हमारी पाठ्यपुस्तक आलोक भाग-2 के अंतर्गत 'कलम और तलवार' नामक कविता से लिया गया है। इसके कवि रामधारी सिंह दिनकर जी है।

प्रसंग: यहांँ कलम और तलवार की विशेषताओं के बारे में चर्चा किया गया है।

व्याख्या: कलम में इतनी शक्ति होती है कि वह लोगो के हृदय में ज्ञान का दीपक जलाकर उनमें नई उमंग पैदा कर सकती है। कलम द्वारा लिखे गए प्रत्येक शब्द में मानो चिंगारी भड़कने लगते हैं। जो लोगों के दिल और दिमाग में आग लगाने वाले विचारों को जगाती है। इसीलिए अगर हमें लहू को गर्म रखना है तो मन में ज्वलित विचारों को पैदा करना होगा। वहीं दूसरी ओर अगर हमें हिंसक जीव जंतु से बचना है तो हमारे हाथ में तलवार चाहिए। उस समय दैहिक शक्ति ही काम आएगा। तथा कलम और तलवार दोनों की ही अपनी-अपनी भूमिकाएंँ हैं।

(ग) जहांँ लोग पालते लहू में हलाहल की धार,
 क्या चिंता यदि वहांँ हाथ में हुई नहीं तलवार?

उत्तर:
संदर्भ: प्रस्तुत पंक्तियांँ हमारी हिंदी पाठ्यपुस्तक आलोक भाग-2 के अंतर्गत रामधारी सिंह दिनकर जी द्वारा रचित 'कलम और तलवार' नामक कविता से दिया गया है।

प्रसंग: इन पंक्तियों में आज के मनुष्य के अंदर भरी विषैली भावनाओं के बारे में कहांँ गया है।

व्याख्या: तलवार आत्मरक्षा का साधन है। तलवार हिंसक जंतु से बचने के काम आता है। पर आज विडंबना यह है कि व्यक्ति का हृदय इतना विषैला हो गया है कि वे बिना तलवार के खुद हिंसक बन गए हैं। आज उल्टा हिंसक पशुओं को मनुष्य से ही खतरा  है। क्या हुआ अगर मनुष्य के हाथ में तलवार नहीं है जब उसके खून में ही इतनी विषैली भावनाएं भरी है जिससे सब कुछ विनष्ट करने की शक्ति हो और तलवार जैसी धार अगर उसके वाणी में हो, तो बिना तलवार के ही मनुष्य खतरनाक हथियार है।

Additional question and previous paper solve: 


1. सही विकल्प का चयन करो:


(i) 'कलम और तलवार' कविता के कवि हैं-     [HSLC'14]


(अ) निराला जी


(इ) प्रसाद जी


(आ) दिनकर जी


(ई) पन्त जी


उत्तरः (आ) दिनकर जी


(ii) रामधारी सिंह 'दिनकर' विरचित पठित कविता का नाम क्या है ?    [HSLC'15]


(अ) कायर मत बन


(आ) मृत्तिका


(इ) जो बीत गई


(ई) कलम और तलवार


उत्तरः (ई) कलम और तलवार


2 कवि के अनुसार हिंस्त्र जीव से बचने के लिए हमें किसकी जरुरत होती है ?   [HSLC '16]


उत्तरः तलवार


3. 'कलम उगलती आग, जाहाँ अक्षर क्या बनते है ?  [HSLC '16]


उत्तरः चिनगारी


4. कवि के अनुसार लहू गर्म रखने हेतु मन में क्या रखने की जरुरत है ? [HSLC '16,'18]


उत्तरः ज्वलित विचार


5. 'दिनकर' जी के अनुसार देश की बड़ी शक्ति क्या है ?     [HSLC '17]


उत्तरः कलम


6. 'दिनकर' जी की कौन-सी कविता अपने पाठ्यक्रम में दी गई है ?      [HSLC 19]


उत्तरः 'कलम और तलवार'


7. 'कलम और तलवार' शीर्षक कविता के कवि का नाम क्या है ?        [HSLC 20]


उत्तरः रामधारी सिंह 'दिनकर'


B. संक्षिप्त प्रश्न :


1. 'कलम और तलवार' शीर्षक कविता के आधार पर कलम |की ताकत को रेखांकित करो। [HSLC '14,'20] |


उत्तरः कलम ज्ञान की शक्ति है, जो विचारों को जागृत करती है और समाज में नई चेतना पैदा करती है।


2. संसार में कलम और तलवार में से किसकी शक्ति असीम हैं?  [HSLC '15] |


उत्तरः कलम की शक्ति असीम हैं।


3. तलवार की शक्ति से लोग क्या-क्या काम करते हैं ?  [HSLC '17] |


उत्तरः तलवार का उपयोग आत्मरक्षा, युद्ध में विजय प्राप्त करने और हिंसक जीवों से बचने के लिए किया जाता है।


4. 'कलम और तलवार' शीर्षक कविता से हमें क्या प्रेरण मिल  सकती है ?  [HSLC '18] |


उत्तरः यह कविता हमें यह प्रेरणा देती है कि ज्ञान और विचारों की शक्ति से अधिक बदलाव लाया जा सकता है।


5. कलम विचारों के अंगारे कैसे पैदा करती हैं ?   [HSLC'19]


उत्तरः कलम विचारों को जीवित और प्रज्वलित करती है, जिससे नई ऊर्जा और प्रेरणा मिलती है।


अतिरिक्त आवश्यकीय प्रश्न


A. अति संक्षिप्त प्रश्न :


1. सही विकल्प का चयन करो :


(i) रामधारी सिंह 'दिनकर' का जनम कहाँ हुए थे ?


(a) इलाहाबाद में


(b) फर्रुखाबाद में


(c) काशी में


(d) मुंगेर जिले केसिमरिया गाँव में


उत्तरः (d) मुंगेर जिले के सिमरिया गाँव में


(ii) 'दिनकर' जी किस विखविद्यालय के उपकुलपति रहे। थे?


(a) हिन्दू विश्वविद्यालय


(b) भागलपुर विश्वविद्यालय


(c) प्रयाग विश्वविद्यालय


(d) तेजपुर विश्वविद्यालय


उत्तरः (b) भागलपुर विश्वविद्यालय


iii) मैथिलीशरण गुप्त के बाद किसे 'राष्ट्रकवि' के में माना ( जाता है ?


(a) हरिवंश राय बच्चन


(b) नरेन्द्र शर्मा


(c) रामधारी सिंह 'दिनकर


d) गोपाल सिंह 'नेपाली'


उत्तरः (c) रामधारी सिंह 'दिनकर'


 ( (iv) दिनकर जी को किस ग्रंथ पर ज्ञानपीठ का पुरस्कार। मिला था ?


(a) रेणुका


(b) कुरुक्षेत्र


(c) रश्मिरथी


(d) उर्वशी


उत्तरः (d) उर्वशी


(v) इस कविता मे 'कलम' किसका प्रतीक है?


(a) ज्ञानशक्ति का


(b) दैहिक शक्ति की


(c) बल का


(d) दिमाग को


उत्तरः (a) ज्ञानशक्ति का


सपूर्ण वाक्य में उत्तर दो :


(i) 'कलम और तलवार' कविता के कवि कौन है ?


उत्तरः कवि रामधारी सिंह 'दिनकर' हैं।


(ii) 'दिनकर' जी को 'पद्मभूषण' की उपाधि से सम्मानित । क्यों किया गया था ?


उत्तरः उन्हें राष्ट्रीय सेवाओं के लिए 'पद्मभूषण' की उपाधि से सम्मानित किया गया था।


(iii) ज्ञान का दीप कौन जलाता है ?


उत्तरः कलम ज्ञान का दीप जलाती है।


(iv) मन में ऊँचे भाव कौन जगाता है ?


उत्तरः कलम मन में ऊँचे भाव जगाती है।


(v) शरीर में अजेय अपार शक्ति कौन जगाता है ?


उत्तरः मन में ज्वलित विचार अजेय अपार शक्ति जगाते हैं।


(vi) मन में ज्वलित विचारों को कौन बुझाता है ?


उत्तरः तलवार मन में ज्वलित विचारों को बुझाती है।


(vii) कलम किसके जलते अंगारे पैदा काते है ?


उत्तरः कलम विचारों के जलते अंगारे पैदा करती है।


(viii) हिंस्त्र जीव के बचने के लिए क्या चाहिए ?


उत्तरः हिंस्त्र जीव से बचने के लिए तलवार चाहिए।


(ix) ह्यकौन-सा व्यक्ति रोता-चिल्लाता नहीं है ?


उत्तरः निर्भय व्यक्ति रोता-चिल्लाता नहीं है।


B. संक्षिप्त प्रश्न :


1.'कलम' को ज्ञानशक्ति का प्रतीक क्यों बताया गया है 'तलवार' को दैहिक शक्ति का प्रतीक क्यों वताया गया 'दिनकर' जी की शिक्षा के बारे में लिखो।


उत्तरः 'कलम' को ज्ञानशक्ति का प्रतीक इसलिए बताया गया है क्योंकि यह विचारों और ज्ञान का प्रसार करती है, जबकि 'तलवार' को दैहिक शक्ति का प्रतीक इसलिए कहा गया है क्योंकि यह आत्मरक्षा और युद्ध में प्रयोग होती है। दिनकर जी ने पटना विश्वविद्यालय से बी.ए. की डिग्री प्राप्त की और शिक्षा के क्षेत्र में कई महत्वपूर्ण पदों पर कार्य किया।


2. 'दिनकर' जी की भाषा की विशेषता क्या है ?


उत्तर: 'दिनकर' जी की भाषा की विशेषता यह है कि यह सरल, स्पष्ट और भावों के अनुकूल शब्दों के प्रयोग से युक्त है।


3.तलवार की जरूरत कब और कहाँ पड़ती है ?


उत्तरः तलवार की जरूरत तब पड़ती है जब आत्मरक्षा करनी हो या युद्ध में विजयी होना हो, खासकर हिंसक जीवों से बचने के लिए।

4. कलम हमें कैसे बचाते है ?


उत्तरः कलम हमें ज्ञान और विचारों के माध्यम से जागरूक करती है, जिससे हम सही निर्णय ले सकते हैं और समस्याओं से बच सकते हैं।

5. 'कलम और तलवार' कविता का उद्देश्य क्या है ?


उत्तरः 'कलम और तलवार' कविता का उद्देश्य यह दिखाना है कि ज्ञान और विचारों की शक्ति महत्वपूर्ण हैं, और हमें दोनों का सही संतुलन बनाना चाहिए।


6. प्रस्तुत कविता से हमें क्या प्रेरणा मिलती हैं ?


उत्तरः प्रस्तुत कविता से हमें यह प्रेरणा मिलती है कि ज्ञान और विचारों से समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाया जा सकता है।


7. 'कलम और तलवार' में से तुम किसे लेना पसंद और क्यों ?


उत्तरः कलम और तलवार में से कलम को लेना पसंद करूंगा क्योंकि यह ज्ञान और विचारों की शक्ति का प्रतीक है, जो समाज को आगे बढ़ाने में मदद करती है।


8. कलम को भाव जगानेवाली देश की वड़ी शक्ति क जाती है ?


उत्तरः कलम को भाव जगानेवाली देश की बड़ी शक्ति कहा जाता है क्योंकि यह न केवल दिलों में, बल्कि दिमागों में भी ज्वाला उत्पन्न करती है।


9. कलम कैसे आग उगलती है ? स्पष्ट जवाव दो


उत्तरः कलम आग उगलती है क्योंकि यह विचारों को ज्वलंत बनाकर उन्हें शक्ति प्रदान करती है, जिससे समाज में चेतना और प्रेरणा उत्पन्न होती है।


 आशय स्पष्ट करो :


1.अंध कक्ष में बेठ रचोगे ऊँचे, मीठे गान ?


या तलवार पकड़ जीतोगे बाहर जा मैदान ? 


उत्तरः इस पंक्ति में कवि यह सवाल उठाते हैं कि क्या आप केवल विचारों और गीतों में रहकर कुछ रचेंगे, या वास्तविकता का सामना करने के लिए बाहर जाएंगे और तलवार उठाकर संघर्ष करेंगे। यह सवाल मन और शरीर की शक्ति के बीच के चुनाव को दर्शाता है, जहाँ एक ओर कलम की शक्ति है, वहीं दूसरी ओर युद्ध और आत्मरक्षा के लिए तलवार की आवश्यकता है।


2.पैदा करती है कलम विचारों के जलते अंगारे,


और प्रज्ज्वलित-प्राण देश क्या कभी मरेगा मारे ?


उत्तरः इस पंक्ति में कवि कहते हैं कि कलम विचारों को उत्पन्न करती है जो प्रज्वलित होते हैं, जैसे अंगारे। ये विचार देश की आत्मा को जीवित रखते हैं और उसे मरने नहीं देते। यहाँ कलम की शक्ति को दर्शाया गया है, जो समाज में जागरूकता और ऊर्जा पैदा करती है।


3.लहू गर्म रखने को रखो मन में ज्वलित विचार


 हिंस्त्र जीव से बचने की चाहिए किन्तु तलवार।


उत्तरः इस पंक्ति में कवि यह स्पष्ट करते हैं कि मन में ज्वलित विचारों को बनाए रखना जरूरी है ताकि आत्मा जीवित और सक्रिय रहे। हालांकि, हिंसक प्राणियों से बचने के लिए तलवार की आवश्यकता होती है, जो सुरक्षा का प्रतीक है। यह विचार और सुरक्षा के बीच संतुलन की आवश्यकता को दर्शाता है।


4.जहाँ लोग पालतें लहू में हलाहल की धार, 


क्या चिंता यदि वहाँ हाथ में हुई नहीं तलवार ?


उत्तरः इस पंक्ति में कवि यह बताना चाहते हैं कि जब लोग विष और घातकता को अपने भीतर रखते हैं, तब सुरक्षा के लिए तलवार का होना अनिवार्य हो जाता है। अगर किसी स्थान पर खतरा हो, तो बिना हथियार के चिंता करना व्यर्थ है। यह पंक्ति युद्ध और संघर्ष की अनिवार्यता को उजागर करती है।


C. विवरणात्मक प्रश्न :


1. प्रस्तुत कविता का सारांश लिखो ।


उत्तरः कविता "कलम और तलवार" में कवि रामधारी सिंह 'दिनकर' ने कलम और तलवार की महत्ता पर प्रकाश डाला है। वे प्रश्न करते हैं कि क्या मन में ऊँचे भाव रखने के लिए कलम चाहिए या युद्ध के लिए शक्ति। कलम ज्ञान और विचारों का प्रतीक है, जबकि तलवार दैहिक शक्ति का। कलम विचारों को प्रज्वलित करती है और समाज में जागरूकता लाती है, जबकि तलवार आत्मरक्षा और सुरक्षा का साधन है। इस प्रकार, कविता में दोनों की स्वतंत्र सत्ता को दर्शाया गया है, जो मानवता के लिए आवश्यक हैं।


2. कलम और तलवार में किसकी शक्ति अधिक है ?


उत्तरः कविता में कलम की शक्ति अधिक महत्वपूर्ण बताई गई है, क्योंकि यह विचारों को जगाने और ज्ञान का दीप जलाने का कार्य करती है। हालांकि, तलवार की आवश्यकता भी महसूस की गई है, खासकर आत्मरक्षा के लिए। इस तरह, कलम की ज्ञानशक्ति को प्राथमिकता दी गई है।


3.प्रस्तुत कविता में कवि ने कलम और तलवार का मानवीकरण कैसे किया है ?


उत्तरः कवि ने कलम को भाव जगाने वाली शक्ति और विचारों के जलते अंगारों का प्रतीक बनाया है, जबकि तलवार को सुरक्षा और साहस का प्रतीक मानते हैं। दोनों को ऐसे जीवित तत्वों के रूप में प्रस्तुत किया गया है, जो मनुष्य के भावनात्मक और शारीरिक अस्तित्व को प्रभावित करते हैं।


4. कलम और तलवार की उपनोगिता के बारे में लिखो।


उत्तरः कलम ज्ञान और विचारों को प्रसारित करने में सहायक होती है, जिससे समाज में सकारात्मक बदलाव लाया जा सकता है। वहीं, तलवार हिंसक प्राणियों से सुरक्षा का साधन है और युद्ध में विजय प्राप्त करने में मदद करती है। दोनों की उपनोगिता इस बात में है कि वे मानवता के विभिन्न पहलुओं की रक्षा करते हैं।


5. कलम को देश की बड़ी शक्ति क्यों बताया जाता है ? 


उत्तरः कलम को देश की बड़ी शक्ति इसलिए बताया जाता है क्योंकि यह भावनाओं और विचारों को जागृत करने की क्षमता रखती है। यह न केवल दिलों में बल्कि दिमागों में भी चेतना और ऊर्जा का संचार करती है, जिससे देश की आत्मा को जीवित रखा जा सकता है। कलम की शक्ति से समाज में जागरूकता और परिवर्तन संभव है।


सप्रसंग व्याख्या करो :


(i) एक भेद है और, जहाँ निभर्य होते नर-नारी,

 कलम उगलती आग, जहाँ अक्षर बनते चिनगारी।

उत्तरः प्रसंग- यह पंक्ति हमारे पाठ्य में स्थित रामधारी सिंह दिनकर द्वारा रचित कलम और तलवार नामक कविता से लिया गया हैं।

व्याख्या- 
इस पंक्ति में कवि यह बता रहे हैं कि जहाँ लोग निर्भीक होते हैं, वहाँ कलम की शक्ति प्रकट होती है। कलम विचारों को प्रज्वलित करती है और शब्दों के माध्यम से आग का रूप धारण करती है। इस अर्थ में, अक्षर मात्र शब्द नहीं, बल्कि विचारों की ज्वाला बनकर समाज में परिवर्तन ला सकते हैं।

(ii) जला ज्ञान का दीप सिर्फ फैलाओगे उजियाली ?


 अथवा उठा कृपाण करोगे घर की भी रखवाली ?

उत्तरः प्रसंग- यह पंक्ति हमारे पाठ्य में स्थित रामधारी सिंह दिनकर द्वारा रचित कलम और तलवार नामक कविता से लिया गया हैं।

व्याख्या- इस पंक्ति में कवि यह प्रश्न कर रहे हैं कि क्या हम केवल ज्ञान की रोशनी फैलाने का कार्य करेंगे, या फिर प्रतिकूल परिस्थितियों से अपनी रक्षा के लिए तलवार उठाएंगे। यह सवाल सोचने पर मजबूर करता है कि ज्ञान और शक्ति, दोनों की आवश्यकता है; कभी ज्ञान की रोशनी फैलाना महत्वपूर्ण होता है, और कभी सुरक्षा के लिए तैयारी करना।


(iii) जहाँ मनुष्यों के भीतर हरदम जलते हैं शोले, 


बाँहों में बिजली होती, होते दिभाग में गोले ।


उत्तरः प्रसंग- यह पंक्ति हमारे पाठ्य में स्थित रामधारी सिंह दिनकर द्वारा रचित कलम और तलवार नामक कविता से लिया गया हैं।

व्याख्या- यहां कवि उन स्थानों का वर्णन कर रहे हैं जहाँ लोगों में उत्साह और साहस हमेशा विद्यमान होता है। "जलते शोले" प्रतीक हैं ज्वलंत विचारों और जोश के, जबकि "बाँहों में बिजली" और "दिमाग में गोले" यह दर्शाते हैं कि लोग सशक्त और विचारशील होते हैं, जो आवश्यकता पड़ने पर निर्णायक कार्यवाही कर सकते हैं।


(iv) लहु गर्म रखने को रखो मन मे ज्वलित विचार,


 हिंस्त्र जीव से बचने को चाहिए किंतु, तलवार।


उत्तरः प्रसंग- यह पंक्ति हमारे पाठ्य में स्थित रामधारी सिंह दिनकर द्वारा रचित कलम और तलवार नामक कविता से लिया गया हैं।

व्याख्या- इस पंक्ति में कवि यह संकेत कर रहे हैं कि विचारों की शक्ति मानवता के लिए आवश्यक है, क्योंकि ये जीवन में ऊर्जा और उत्साह प्रदान करते हैं। लेकिन जब हिंसक और प्रतिकूल स्थितियाँ आती हैं, तब शारीरिक सुरक्षा के लिए तलवार की आवश्यकता होती है। यह विचार और शक्ति के संतुलन को दर्शाता है।


(v) अंध कक्ष में बैठ रचोगो ऊँचे मीठे गान ?


या तलवार पकड़ जीतीगे बाहर जा मैदान ?


उत्तरः प्रसंग- यह पंक्ति हमारे पाठ्य में स्थित रामधारी सिंह दिनकर द्वारा रचित कलम और तलवार नामक कविता से लिया गया हैं।

व्याख्या- कवि यहां एक महत्वपूर्ण चयन की बात कर रहे हैं। क्या हम केवल अंधेरे में बैठकर अच्छे विचारों और गीतों की रचना करेंगे, या फिर हम सक्रियता दिखाते हुए लड़ाई के मैदान में उतरेंगे? यह पंक्ति हमें चुनौती देती है कि हमें अपने विचारों को वास्तविकता में उतारने का साहस भी दिखाना चाहिए।





-------------------------------

বেলেগ ধৰণৰ উত্তৰ পাবলৈ এই লিংক টোত ক্লিক কৰক 👇 

👉Click Here Might Learn

-------------------------------






Post Id: DABP001137