Lesson 11
जब सिनेमा ने बोलना सीखा
पाठ से
1. जब पहली बोलती फिल्म प्रदर्शित हुई तो उसके पोस्टरों पर कौन-से वाक्य छापे गए?उस फिल्म में कितने चेहरे थे? स्पष्ट कीजिए।
उत्तरः जब पहली बोलती फिल्म प्रदर्शित हुई तो उसको पोस्टरों पर छापा गया की- वे सभी सजीव है,साँस ले रहे हैं, शत-प्रतिशत बोल रहे है। उस फिल्म में अठहत्तर चेहरे है।
2. पहला बोलता सिनेमा बनाने के लिए फिल्मकार अदेंशिर एम.ईरानी को प्रेरणा कहाँ से मिली ? उन्होने आलम यारा फिल्म के लिए आधार कहाँ से लिया? विचार व्यक्त कीजिए।
उत्तरः अदेंशिर एम.ईरानी ने एकबार हाँलीवुड की एक वोलती फिल्म देखी, तभी उन्होने सोचा कि वह एक बोलती हुई फिल्म बनाऐंगे।
3. विद्वल का चयन आलम आरा फिल्म के नायक के रुप में हुआ लेकिन उन्हें हटाया क्यों गया? विद्वल ने पुनः नायक होने के लिए क्या किया? विचार प्रकट कीजिए।
उत्तरः विद्वल का चयन आयम आरा फिल्म के नायक के रुप मे हुआ , लेकिन उइन्हे हटाया गया क्योंकि उन्हें उर्दू बोलने में मुशकिल हो रही थी। विद्वल ने पुनः नायक होने के लिए मुकदमा दर्ज करा दिया।वह मुकदमा में जीत गये और पुनः नायक बने।
4. पहली सवाक् फिल्म के निर्माता- निर्देशक अदेंशिर को जब सम्मानित किया गया तब सम्मानकर्ताओं ने उनके लिए क्या कहा था ?अर्दशिर ने क्या कहा ?और इस प्रसंग में लेखक ने क्या टिप्पणी की है? लिखिए।
उत्तरः पहली सवाक् फिल्म के निर्माता-निर्देशक अदेंशिक को जब सम्मानित किया गया तब सम्मानकर्ताओं ने उन्हे सवाक् फिल्मों का पिता कहा। इस पसंग में लेखक ने कहा मुझे इतना बड़ा खिताप देने की जरुरत नही है। मेने तो देश के लिए अपना जरुरी योगदान दिया है।
Author-DIKHA BORA