Lesson 14
अकबरी लोटा
1. ''लाला ने लोटा ले लिया, बोले कुछ नहीं, अपनी पत्नी का अदब मानते थे।''
लाला झाऊलाल को बेढंगा लोटा बिलकुल पसंद नहीं था। फिर भी उन्होंने चुपचाप लोटा ले लिया। आपके विचार से वे चुप क्यों रहे? अपने विचार लिखिए।
उत्तरः लाला झाऊलाल को बेढंगा लोटा बिलकुल पसंद नही था। फिर भी उन्होने वह लोटा चुपचाप ले लिया, क्योंकि- वह अपनी पत्नी की स्वभाव अच्छी तरह से जानते है। वह अपनी पत्नी का अदब मानते है।
2. लाला झाऊलाल जी ने फौरन दो जोड़कर स्थिति को समझ लिया। आपके विचार से लाला झाऊलाल ने कौन-कौन सी बातें संमझ ली होंगी?
उत्तरः लाला झाऊलाल जी ने फौरन दो जोड़कर स्थिति को समझ लिया। लाला ने यो बातं संमझ ली थी- 1) गिरने के पहले लोटा एक दुकान के सायबान से टकराया। 2) वहाँ टकराकर उस दुकान पर खड़े उस अंग्रेज पर गिरा।
3. अंग्रेज के सामने बिलवासी जी ने झाऊलाल को पहचानने तक से क्यों इनकार कर दिया था? आपके विचार से बिलवासी जी ऐसा अजीब व्यवहार क्यों कर रहे थे? स्पष्ट कीजिए।
उत्तरः अंग्रेज के सामने बिलवासी जी ने झाऊलाल को पहचानने तक से इनकार कर दिया क्योंकि- बिलवासी जी को पता था अगर अंग्रेज को पता चलता की झाऊलाल उनके दोस्त है तो, अंग्रेज उनसे कभी बात नही करता। बिलवासी जी ने ऐसा व्सवहार इसलिए किया क्योंकि- उनको अपने दोस्त की मदद करनी थी। अगर वो ऐसा नही करते तो, झाऊलाल को पैसे नहीं मिलते।
4. बिलबासी जी ने रुपयों का प्रबंध कहाँ से किया था? लिखिए।
उत्तरः बिलवासी जी ने रुपयों का प्रबंध अपने घर से अपनी पत्नी के संदोक से किया था।
5. आपके विचार से अंग्रेज ने यह पुराना लोटा क्यों खरीद लिया? आपस में चर्चा करके वास्तविक कारण की खोज कीजिए और लिखिए।
उत्तरः अंग्रेज ने यह पुराना लोटा खरीद लिया क्योंकि- जब उसने सुना की वह लोटा अकबर के जमाने का है, तब वह लालसच में पड़ गया। और उसके पड़ोसी ने एक जहाँगीरी अंडा ले गए थे, वह बहुत गर्मी दिखा रहा था कि उसके पास जहाँगिरी का अंड़ा है। वो मेरे से चिजी इकत्था करने में आगे है , तो में भी कह सकता हु की मेरे पास बादशाह अकबर का लोटा है।
Author-DIKHA BORA