जैव प्रक्रम 

अध्याय 6

1. मनुष्य में वृक्क एक तंत्र का भाग है जो संबंधित है

(a) पोषणं

(c) उत्सर्जन

(b) श्वसन

(d) परिवहन

उत्तरः 

2. पादप में जाइलम उत्तरदायी है

(a) जल का वहन

(b) भोजन का वहन

(c) अमीनो अम्ल का वहन

उत्तरः 

3. स्वपोषी पोषण के लिए आवश्यक है

(d) ऑक्सीजन का वहन

(a) कार्बन डाइऑक्साइड तथा जल

(b) क्लोरोफिल

(c) सूर्य का प्रकाश

(d) उपरोक्त सभी

उत्तरः

4. पायरुवेट के विखंडन से यह कार्बन डाइऑक्साइड, जल तथा ऊर्जा देता है और यह क्रिया होती

(a) कोशिकाद्रव्य

(b) माइटोकॉन्ड्रिया

(c) हरित लवक

(d) केंद्रक

उत्तरः 

5. हमारे शरीर में वसा का पाचन कैसे होता है? यह प्रक्रम कहाँ होता है?

उत्तरः

6. भोजन के पाचन में लार की क्या भूमिका है?

उत्तरः

7. स्वपोषी पोषण के लिए आवश्यक परिस्थितियाँ कौन सी हैं और उसके उपोत्पाद क्या हैं? 

उत्तरः

8. वायवीय तथा अवायवीय श्वसन में क्या अंतर हैं? कुछ जीवों के नाम लिखिए जिनमें अवायवीय श्वसन होता है। 

उत्तरः 

9. गैसों के अधिकतम विनिमय के लिए कूपिकाएँ किस प्रकार अभिकल्पित हैं?

उत्तर

10. हमारे शरीर में हीमोग्लोबिन की कमी के क्या परिणाम हो सकते हैं? 

उत्तरः

11. मनुष्य में दोहरा परिसंचरण की व्याख्या कीजिए। यह क्यों आवश्यक है?

उत्तरः

12. जाइलम तथा फ्लोएम में पदार्थों के वहन में क्या अंतर है?

उत्तरः

13. फुफ्फुस में कूपिकाओं की तथा वृक्क में वृक्काणु (नेफ्रान) की रचना तथा क्रियाविधि की तुलना कीजिए।

उत्तरः 


Question Type By Dikha Rani Bora