क्या हमारे आस-पास के पदार्थ शुद्ध हैं


अभ्यास 1. निम्नलिखित को पृथक् करने के लिए आप किन विधियों को अपनाएँगे? (a) सोडियम क्लोराइड को जल के विलयन से पृथक् करने में।

उत्तरः (b) अमोनियम क्लोराइड को सोडियम क्लोराइड तथा अमोनियम क्लोराइड के मिश्रण से पृथक् करने में।

उत्तरः (c) धातु के छोटे टुकड़े को कार के इंजन आयल से पृथक् करने में।

उत्तरः (d) दही से मक्खन निकालने के लिए।

उत्तरः

(e) जल से तेल निकालने के लिए।

उत्तरः (f) चाय से चाय की पत्तियों को पृथक् करने में।

उत्तरः

(g) बालू से लोहे की पिनों को पृथक् करने में।

उत्तरः (h) भूसे से गेहूँ के दानों को पृथक् करने में।

उत्तरः (i) पानी में तैरते हुए महीन मिट्टी के कण को पानी से अलग करने के लिए।

उत्तरः (j) पुष्प की पंखुड़ियों के निचोड़ से विभिन्न रंजकों को पृथक् करने में।

उत्तरः 2. चाय तैयार करने के लिए आप किन-किन चरणों का प्रयोग करेंगे। विलयन, विलायक, विलेय, घुलना, घुलनशील, अघुलनशील, घुलेय (फ़िल्ट्रेट) तथा अवशेष शब्दों का प्रयोग करें।

उत्तरः

3. प्रज्ञा ने तीन अलग-अलग पदार्थों की घुलनशीलताओं को विभिन्न तापमान पर जाँचा तथा नीचे दिए गए आँकड़ों को प्राप्त किया। प्राप्त हुए परिणामों को 100 g जल में विलेय पदार्थ की मात्रा, जो संतृप्त विलयन बनाने हेतु पर्याप्त हैं, निम्नलिखित तालिका में दर्शाया गया है।

विलेय पदार्थ

 


पोटैशियम नाइट्रेट सोडियम क्लोराइड

पोटैशियम क्लोराइड
अमोनियम क्लोराइड

तापमान K में

283             293            313          333            353

 

21

36

35
24

 

32

36

 35
37

 

62

36

 40
41

 

106

37

 46
55

 

167

37

54
66


(a) 50g जल में 313K पर पोटैशियम नाइट्रेट के संतृप्त विलयन को प्राप्त करने हेतु कितने ग्राम पोटैशियम नाइट्रेट की आवश्यकता होगी ?

उत्तरः (b) प्रज्ञा 353K पर पोटैशियम क्लोराइड का एक संतृप्त विलयन तैयार करती है और विलयन को कमरे के तापमान पर ठंडा होने के लिए छोड़ देती है। जब विलयन ठंडा होगा तो वह क्या अवलोकित करेगी? स्पष्ट करें।

उत्तरः

(c) 293K पर प्रत्येक लवण की घुलनशीलता का परिकलन करें। इस तापमान पर कौन-सा लवण सबसे अधिक घुलनशील होगा?

उत्तरः (d) तापमान में परिवर्तन से लवण की घुलनशीलता पर क्या प्रभाव पड़ता है?

उत्तरः 4. निम्न की उदाहरण सहित व्याख्या करें: (a) संतृप्त विलयन
(b) शुद्ध पदार्थ

(c) कोलाइड (d) निलंबन

उत्तरः
5. निम्नलिखित में से प्रत्येक को समांगी और विषमांगी मिश्रणों में वर्गीकृत करें सोडा जल, लकड़ी, बर्फ़, वायु, मिट्टी, सिरका, छनी हुई चाय ।

उत्तरः 6. आप किस प्रकार पुष्टि करेंगे कि दिया हुआ रंगहीन द्रव शुद्ध जल है?

उत्तरः

7.निम्नलिखित में से कौन-सी वस्तुएँ शुद्ध पदार्थ हैं?
(a) बर्फ़ (b) दूध (c) लोहा (d) हाइड्रोक्लोरिक अम्ल (e) कैल्सियम ऑक्साइड

उत्तरः (1) पारा

(g) ईंट (h) लकड़ी (i) वायु

उत्तरः

8.निम्नलिखित मिश्रणों में से विलयन की पहचान करें। (a) मिट्टी (b) समुद्री जल (c) वायु (d) कोयला (e) सोडा जल
उत्तरः
9. निम्नलिखित में से कौन टिनडल प्रभाव को प्रदर्शित करेगा? (a) नमक का घोल (b) दूध

(c) कॉपर सल्फेट का विलयन (d) स्टार्च विलयन
उत्तरः 10. निम्नलिखित को तत्व, यौगिक तथा मिश्रण में वर्गीकृत करें: (a) सोडियम

(b) मिट्टी (c) चीनी का घोल (d) चाँदी (e) कैल्सियम कार्बोनेट (f) टिन (g) सिलिकन

(h) कोयला

(I) वायु
(J) साबुन (k) मीथेन (L) कार्बन डाइऑक्साइड (M) रक्त
उत्तरः
11. निम्नलिखित में से कौन-कौन से परिवर्तन रासायनिक हैं? (a) पौधों की वृद्धि (b) लोहे में जंग लगना (c) लोहे के चूर्ण तथा बालू को मिलाना (d) खाना पकाना (e) भोजन का पाचन (1) जल से बर्फ़ बनना (g) मोमबत्ती का जलना

उत्तरः




Type- Dimpi Bora