Chapter - 12

वन: हमारी जीवन रेखा


1. समझाइए कि वन में रहने वाले जंतु किस प्रकार वनों की वृद्धि करने और पुनर्जनन में सहायक होते हैं।

उत्तरः


2. समझाइए कि वन, बाढ़ की रोकथाम किस प्रकार करते हैं?

उत्तरः


3. अपघटक किन्हें कहते हैं? इनमें से किन्हीं दो के नाम बताइए। ये वन में क्या करते हैं?

उत्तरः


4. वायुमंडल में ऑक्सीजन और कार्बन डाइऑक्साइड के बीच संतुलन को बनाए रखने में वनों की भूमिका को समझाइए ।

उत्तरः


5. समझाइए कि वनों में कुछ भी व्यर्थ क्यों नहीं होता है?

उत्तरः


6. ऐसे पाँच उत्पादों के नाम बताइए, जिन्हें हम वनों से प्राप्त करते हैं।

उत्तरः


7. रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए-

(क) कीट, तितलियाँ, मधुमक्खियाँ और पक्षी, पुष्पीय पादपों की ___________ में सहायता करते हैं।

(ख) वन परिशुद्ध करते हैं __________और ____________ को।

(ग) शाक वन में ____________परत बनाते हैं।

(घ) वन में क्षयमान पत्तियाँ और जंतुओं की लीद _____________ को समृद्ध करते हैं।


8. हमें अपने से दूर स्थित वनों से संबंधित परिस्थितियों और मुद्दों के विषय में चिंतित होने की क्यों आवश्यकता है? 

उत्तरः


9. समझाइए कि वनों में विभिन्न प्रकार के जंतुओं और पादपों के होने की आवश्यकता क्यों है?

उत्तरः


10. चित्र 12.15 में चित्रकार, चित्र को नामांकित करना और तीरों द्वारा दिशा दिखाना भूल गया है। तीरों पर दिशा को दिखाइए और चित्र को निम्नलिखित नामों द्वारा नामांकित करिए-

बादल, वर्षा, वायुमंडल, कार्बन डाइऑक्साइड, ऑक्सीजन, पादप,  मृदा, जंतु, अपघटक, मूल, भौमजल स्तर ।


उत्तरः



11. निम्नलिखित में से कौन-सा वन उत्पाद नहीं है?

(i) गोंद

(ii) प्लाईवुड

(iii) सील करने की लाख

(iv) कैरोसीन

उत्तरः



12. निम्नलिखित में से कौन-सा वक्तव्य सही नहीं है?

(i) वन, मृदा को अपरदन से बचाते हैं।

(ii) वन में पादप और जंतु एक-दूसरे पर निर्भर नहीं होते हैं।

(iii) वन जलवायु और जलचक्र को प्रभावित करते हैं।

(iv) मृदा, वनों की वृद्धि और पुनर्जनन में सहायक होती है।

उत्तरः



13. सूक्ष्मजीवों द्वारा मृत पादपों पर क्रिया करने से बनने वाले एक उत्पाद का नाम है-

(i) बालू

(ii) मशरूम

(iii) ह्यूमस

(iv) काष्ठ

उत्तरः



DABP007422

Type By- Janmoni Hazarika