जो बीत गयी
Chapter 9
1) कवि हरिवंश बच्चन का जन्म हुआ था-
क) सन् 1905 में
ख) सन् 1906 में
ग) सन् 1907 में
घ) सन् 1908 में
उत्तरः ग) सन् 1907 में
2) कवि ने इस कविता में बीती बात को भूला कर क्या करने का संदेश दिया है-
क) वर्तमान की चिंता
ख) भविष्य की चिंता
ग) अतीत की चिंता
घ) सुख की चिंता
उत्तरः क) वर्तमान की चिंता
3) अपने प्रिय तारों के टूट जाने पर क्या अंबर कभी शोक मनाता है ?
क) नही
ख) हाँ
उत्तरः क) नही
4) सुख-दुख जीवन का है।
क) तारा
ख) प्रेम
ग) सत्य
घ) कथा
उत्तरः ग) सत्य
5) हरिवंश राय बच्चन का जन्म किस राज्य में हुआ था ?
क) भूपाल में
ख) मध्यप्रदेश में
ग) उत्तरप्रदेश में
घ) अन्ध्रप्रदेश में
उत्तरः ग) उत्तरप्रदेश में
6) हरिवंश राय बच्चन का देहावसान कब हुआ था ?
क) सन् 2000 में
ख) सन् 2003 में
ग) सन् 2005 में
घ) सन् 2004 में
उत्तरः ख) सन् 2003 में
7) निछावर का अर्थ-
क) न्योछावर
ख) शराब
ग) प्रेम
उत्तरः क) न्योछावर
8) मदिरालय मतलब-
क) शराब से भरा हुआ घड़ा
ख) मीठा
ग) शराब की दुकान
उत्तरः ग) शराब की दुकान
9) मधुवन का अर्थ-
क) लताएँ
ख) शरद
ग) नभ
घ) उपवन
उत्तरः घ) उपवन
DABP007120
0 Comments