बीलती इमारतें

Chapter 10

सोचो और चर्चा करो

फव्वारे कैसे चलते होंगे?

• हवा और रोशनी का क्या इंतज़ाम होता होगा ?

• सामने के चित्र में दीवार पर की गई नक्काशी को ध्यान से देखो। इतनी सुंदर और बारीक नक्काशी करने में किन औज़ारों का इस्तेमाल होता होगा?

हमारे देश में आज भी कई जगह बिजली नहीं है। पर जिन जगहों पर बिजली है अगर वहाँ एक हफ्ते तक बिजली न आए तो कौन-कौन से कामों के लिए बहुत मुश्किल होगी।

बताओ और लिखो

गोलकोंडा के नक्शे को देखो चारों दिशाएँ तीर के निशान से दिखाई गई हैं। -

(क) अगर तुम बोडली दरवाज़े से किले के अंदर देख रहे हो तो कटोरा हौज़ किस दिशा में है?

उत्तरः

(ख) अगर कोई बंजारा दरवाज़े से अंदर आ रहा है तो कटोरा हौज़ उसकी किस दिशा में होगा ?

उत्तरः

(ग) बाला हिसार से तुम किस दिशा में चलोगे कि मोती महल पहुँच जाओ?

उत्तरः

(घ) किले की बाहरी दीवार पर कितने दरवाज़े दिख रहे हैं?

उत्तरः

(ङ) गिनकर बताओ किले में कितने महल हैं?

उत्तरः

(च) पानी के लिए क्या- क्या इंतज़ाम दिख रहे हैं? जैसे-बावड़ी, कुँए, हौज

उत्तरः

चर्चा करो

• क्या तुमने हाल ही में सुना है कि किसी देश ने दूसरे देश पर हमला किया हो ?

• पता करो कि यह हमला क्यों हुआ होगा?

• किस तरह के हथियार इस्तेमाल किए गए थे?

• किस-किस तरह का नुकसान हुआ ?

लिखो

तुमने आसपास किस-किस तरह के बर्तनों का इस्तेमाल होते देखा है ?

• अपने दादा-दादी से पता करो कि उनके समय में और किस-किस तरह के बर्तन इस्तेमाल में लाए जाते थे?

क्या तुम भी कभी किसी म्यूजियम में गए हो या उसके बारे में सुना है? वहाँ क्या-क्या होता है?


Post ID: DABP007345