कहानी सँपेरीं की
Chapter 2
बताओ
• क्या तुमने कभी किसी को बीन बजाते देखा है? कहाँ?
उत्तरः
• क्या तुमने कभी साँप देखा है? कहाँ?
उत्तरः
• क्या तुम्हें उससे डर लगा ? क्यों?
उत्तरः
• तुम्हें क्या लगता है, सभी साँप जहरीले होते हैं?
उत्तरः
. तुमने पिछले पाठ में पढ़ा कि साँप के बाहरी कान नहीं होते। सोचों, क्या वह बीन की धुन सुन पाता होगा या फिर बीन के हिलने से ही वह नाचता होगा?
उत्तरः
लिखो
• क्या तुमने कभी जानवरों के खेल या नाच होते देखे हैं? जैसे- सरकस में, सड़क पर पार्क में।
____ कब और कहाँ देखा?
______ किस जानवर का खेल देखा?
.जानवरों के प्रति लोगों का क्या व्यवहार था ?
उत्तरः
• क्या कोई जानवर को परेशान भी कर रहा था? कैसे?
उत्तरः
.वह खेल देखकर तुम्हारे दिमाग में किस-किस तरह के सवाल उठे?
उत्तरः
• मान लो, तुम एक जानवर हो, जो कैद में है। अब तुम इन वाक्यों को पूरा करो।
मुझे डर लगता है जब _____________________________________________________
मेरी इच्छा है कि मैं _________________________________________________________
मैं उदास होता हूँ जब ________________________________________________________
अगर मुझे मौका मिलता तो मैं ___________________________________________________
मुझे यह बिल्कुल भी पसंद नहीं ___________________________________________________
लिखो
• सँपेरों के अलावा और कौन-कौन लोग अपनी रोजी-रोटी के लिए जानवरों पर निर्भर होते हैं? ___________________________________________________________________