Chapter 14

बाघ आया उस रात

बात-बात में

"वो इधर से निकला, उधर चला गया"

(क) यह बात कौन किसे बता रहा होगा?

उत्तरः यह बात बेटू-छोटू को बता रहा है।

(ख) तुम्हें यह उत्तर कविता की किन पंक्तियों से पता चला?

उत्तरः छोटू ने कहा, "स्कूल में भी नहीं"... पाँच वर्षीय बेट्टू ने हमें फिर चेतावनी दी, "रात को बाथरूम के लिए बाहर मत जाना!"

ख़बर तेंदुए की

(क) कक्षा 2 की रिमझिम में अखबार में छपा एक समाचार दिया गया है। साथ में उस समाचार के आधार पर लिखी एक कहानी भी दी गई है। उसे एक बार फिर से पढ़ो।

उत्तरः

(ख) अब 'बाघ आया उस रात' कविता के आधार पर एक 'समाचार' लिखो।

उत्तरः  हिमाचल प्रदेश: हिमाचल प्रदेश के पपलाह गांव में बीती रात एक बाघ आ गया। जिससे गांव में अफरातफरी मच गई। लेकिन बाघ जल्द ही चला गया। बाघ को पहले भी गांव में नदी के पास अपनी बाघिन और बच्चों के साथ देखा गया था। इस तरह से गांव में बाघ के आने से डर का माहौल बन गया है। शाम होते ही लोग अपने दरवाजे बंद कर लेते हैं।

(ग) तेंदुए और बाघ में क्या अंतर है? कर सकते हो। ? पता करो। इस काम के लिए तुम बड़ों से बातचीत भी कर सकते हो।

उत्तरः तेंदुए बाघ से थोड़े छोटे होते हैं। उनकी दौड़ने की गति भी एक जैसी नहीं होती।

उस रात

इस कविता में एक ऐसी रात की बात की गई है जिस रात को कुछ अनोखी घटना घटी थी।

(क) उस रात को कौन-सी अनूठी बात हुई थी?

उत्तरः उस रात को गाँव में बाघ आ गया था।

(ख) तुम्हारे विचार से क्या सचमुच यह बात अनूठी है? 

उत्तरः हाँ, ये वाकई अनोखा है. क्योंकि ये जानवर जंगल में रहते हैं और इनका गांव में आना अनोखा है।

(ग) उस रात को और क्या-क्या हुआ होगा? अपने साथियों से बातचीत करके लिखो।

उत्तरः उस रात बाघ के आने से गांव में हड़कंप मच गया होगा. बाग को भगाने के लिए लोग जुटे होंगे। साथ ही डर के मारे समूह में घूमेंगे। बच्चे घरों में बंद हो गए होंगे।

बाघ के काम

"बाघ कहीं काम नहीं करता, न किसी दफ़्तर में, न कॉलेज में"

बाघ दिन भर क्या-क्या करता होगा? कहाँ-कहाँ जाता होगा? अपने साथियों के साथ मिलकर जानकारी एकत्रित करो। फिर चर्चा करके उस पर एक चित्रात्मक पुस्तक तैयार करो। इसे तुम अपने पुस्तकालय में भी रख सकते हो।

उत्तरः बाघ दिन भर जंगल में घूमता रहता और शिकार करता। वह जंगल के साथ-साथ पहाड़ों, झरनों और नदियों में भी जायेगा। विद्यार्थियों को स्वयं चर्चा करके चित्र पुस्तिका तैयार करनी चाहिए।

आँखें फैलाकर

वो इधर से निकला उधर चला गया

वो आँखें फैलाकर बतला रहा था।

नीचे आँख से जुड़े कुछ और मुहावरे दिए गए हैं, वाक्यों में इनका इस्तेमाल करो।


उत्तरः  आँख लगना – (नींद आना) – कहानी सुनते समय विशाखा को आँख लग गयी।

आँख दिखाना – (डराना) – गलती होने पर माँ ने बच्चे की आँख में देखा ।

आँखें मूँदना- (ध्यान न देना)- हमें गलत काम देखकर आँखें मूँदनी नहीं चाहिए, बल्कि उन्हें रोकना चाहिए।

आँख बचाना – (चुपचाप निकल जाना) – उधार लिए पैसे वापस करने के डर से मनोज आँख बचा रहा था ।

आँखों में आँसू आना – (दर्द होना) – कबूतर को मरते देख मेरी आँखों में आँसू भर आये

सिर-माथे पर बिठाना – (बहुत आदर देना) ट्वेंटी-20 विश्वकप जीतने पर भारतीय टीम को सिर पर बिठा लिया गया।

Answer type by- Mandira Saha 
DABP007481