Chapter 9

 एक माँ की बेबसी 

कविता से

1. यह बच्चा कवि के पड़ोस में रहता था, फिर भी कविता 'अदृश्य पड़ोस' से शुरू होती है। इसके कई अर्थ हो सकते हैं, जैसे-

(क) कवि को मालूम नहीं था कि यह बच्चा ठीक-ठीक किस घर में रहता था।

उत्तरः रतन नामक गूंगा बच्चा कवि के पड़ोस में रहता था, फिर भी कविता ‘अदृश्य पड़ोस’ से शुरू होती है। क्योंकि पड़ोस में रहने वाले बाकी बच्चे एक दूसरे से बात करते थे, पर वह बच्चा बोल नहीं सकता था। इसलिए पड़ोसी होने के बावजूद वह दुसरे से बच्चों के लिए अनजान था।

इसका दूसरा अर्थ यह भी हो सकता है कि क्या कवि ने उस बच्चे को पहली बार देखा हो जब खेलने आया।

 (ख) पड़ोस में रहने वाले बाकी बच्चे एक-दूसरे से बातें करते थे, पर यह बच्चा बोल नहीं

पाता था, इसलिए पड़ोसी होने के बावजूद वह दूसरे बच्चों के लिए अनजाना था। इन दो में से कौन-सा अर्थ तुम्हें ज़्यादा सही लगता है? क्या कोई और अर्थ भी हो सकता है?

उत्तरः

 अधीरता कहीं जाने की जल्दी हो और जाना संभव न हो जैसे स्कूल की - छुट्टी में अभी काफ़ी देर हो, पर घर पर ऐसा कोई मेहमान आने वाला हो जिसे तुम बहुत पसंद करते हो

2. अंदर की छटपटाहट' उसकी आँखों में किस रूप में प्रकट होती थी?

(क) चमक के रूप में

(ख) डर के रूप में

(ग) जल्दी घर लौटने की इच्छा के रूप में

उत्तरः (ख) डर के रूप में

तरह-तरह की भावनाएँ

1. नीचे लिखी भावनाएँ कब या कहाँ महसूस होती हैं ?

(क) छटपटाहट

इच्छा - किसी चीज़ को पाने की इच्छा हो पर वह तुरंत न मिल सकती हो जैसे भूख लगी हो, पर खाना तैयार न हो

• संदेश- हम कोई संदेश देना चाह रहे हों पर दूसरे समझ न पा रहे हों - जैसे शिक्षक से कहना हो कि घंटी बज गई है, अब पढ़ाना बंद करें, पर उन्हें घंटी सुनाई न दी हो इनमें से कौन-सा अर्थ या संदर्भ इस बच्चे पर लागू होता है?

(ख) घबराहट

हमें जब किसी बात की आशंका हो तो घबराहट महसूस होती है। जैसे-

(क) अँधेरा होने वाला हो और हम घर से काफ़ी दूर हों या अकेले हों

(ख) समय कम हो और हमें कोई काम पूरा कर लेना हो जैसे परीक्षा में देखा - जाता है

(ग) यह डर हो कि दूसरे के मन में क्या चल रहा है

जैसे- पापा को मालूम चल गया हो कि काँच का गिलास तुमसे टूटा है  

2. जो बच्चा बोल नहीं सकता, वह किस-किस बात की आशंका से घबराहट' महसूस कर  सकता है?

उत्तरः लोग उसके इशारों को ठीक-ठीक समझ पा रहे हैं या नहीं।

कहीं कोई बेवजह डाँटने न लगे।

कहीं कोई हम उम्र बच्चा उसे चिढ़ाने न लगे।

3. " थोड़ा घबराते भी थे हम उससे, क्योंकि समझ नहीं पाते थे उसकी घबराहटों को "

• रतन क्या सोचकर घबराता होगा?

उत्तरः रतन अपनी बात इशारों से समझाता था। लेकिन जब उसकी बात अन्य लोग नहीं समझ पाते थे, तब वह घबराता होगा।

• अपने दोस्तों से पूछकर पता करो, कौन क्या सोचकर और किस काम को करने में घबराता है। कारण भी पता करो।

दोस्त / सहेली का नाम                किस बात से घबराता है?              घबराने का कारण

उत्तर

भाषा के रंग

1. कवि ने इस बच्चे को 'टूटे खिलौने की तरह बताया है। जब कोई खिलौना टूट जाता है तो वह उस तरह से काम नहीं कर पाता जिस तरह से पहले करता था। संदर्भ के अनुसार खाली स्थान भरो। 






उत्तरः 

2. 'बेबस' शब्द 'बे' और 'वश' को जोड़कर बना है। यहाँ बे का अर्थ 'बिना' है। नीचे दिए शब्दों में यही 'बे' छिपा है। इस सूची में तुम और कितने शब्द जोड़ सकती हो ?

बेजान            बेचैन            ...............        ................


बेसहारा         बेहिसाब        ................        ..............,

उत्तरः बेजान            बेचैन                 बेईमान                     बेकार 

         बेसहारा         बेहिसाब             बेखौफ                       बेघर 

देखने के तरीके

1. इस कविता में देखने से संबंधित कई शब्द आए हैं। ऐसे छह शब्द छाँटकर लिखो ।

उत्तरः अद्दश्य, देखने में, इशारे, निहारती, आँखों में, झलकती।

2. “माँ की आँखों में झलकती उसकी बेबसी "

आँखें बहुत कुछ कहती हैं। वे तरह-तरह के भाव लिए हुए होती हैं। नीचे ऐसी कुछ आँखों का वर्णन है। इनमें से कौन सी नज़रें तुम पहचानते हो-

• सहमी नज़रें                                            • प्यार भरी नज़रें

• क्रोध भरी आँखें                                      • उनींदी आँखें

• शरारती आँखें                                         • डरावनी आँखें

उत्तरः प्यार भरी नज़रें

क्रोध भरी आँखें 

शरारती आँखें  

डरावनी आँखें।


3. नीचे आँखों से जुड़े कुछ मुहावरे दिए गए हैं। तुम इनका प्रयोग किन संदर्भों में करोगे?

• आँख दिखाना                    • नज़र चुराना                        • आँख का तारा

• नज़रें फेर लेना                   • आँख पर पर्दा पड़ना

उत्तरः आँख पर पर्दा पड़ना- मि. सिन्हा को अपने बेटे की गलती नज़र नहीं आती। उनकी आँखों पर पर्दा पड़ा हुआ है।

माँ

"याद आती रतन से अधिक

उसकी माँ की आँखों में झलकती उसकी बेबसी "

1. रतन की माँ की आँखों में किस तरह की बेबसी झलकती होगी?

उत्तरः रतन की माँ की आँखों में अपने बच्चे की न बोल पाने की बेबसी झलक रही होगी। माँ को अपने बच्चे की यह मजबूरी न बताने से बहुत कष्ट हुआ होगा।

2. अपनी माँ के बारे में सोचते हुए नीचे लिखे वाक्यों को पूरे करो-

(क) मेरी माँ बहुत खुश होती हैं जब.................................................................

........................................................................................................................

(ख) माँ मुझे इसलिए डाँटती हैं, क्योंकि............................................................

......................................................................................................................... 

(ग) मेरी माँ चाहती हैं कि मैं...............................................................................

.........................................................................................................................

(घ) माँ उस समय बहुत बेबस हो जाती हैं जब...................................................

.........................................................................................................................

(ङ) मैं चाहती / ता हूँ कि मेरी माँ.......................................................................

.........................................................................................................................

उत्तरः (क) मेरी माँ बहुत खुश होती हैं जब मैं अच्छे अंकों से परीक्षा में पास होता  हुँ ।


Question answer type by- Mandira Saha 




Post ID: DABP007334