90% Common Question
HSLC 2011
1. रौंदे और जोते जाने पर मृत्तिका धन-धान्य बनकर किस रूप के प्राप्त करती है?
(i) मातृ-रूप
(ii) भग्नी-रूप
(iii) धात्री-रूप
(iv) पुत्री-रूप
1. मिट्टी कब प्रजारूपा हो जाती है?
(i) रौंदे जाने पर
(ii) हाथों से स्पर्श करने पर
(iii) खिलौने रूप पर शिशु-हाथों में पहुँचने पर
(iv) मनुष्य के पुकारने पर।
1. मृतिका कविता के भावार्थ को एपने शब्दों में लिखो।
1. मिट्टी के किस रूप को 'प्रिया' का रूपमाना गया है ?
(i) कुंभ-कलश के रूप को
(ii) कीचड़ के रूप को
(iii) धूल के रूप को
(iv) रेत के रूप को
2. कवि ने सबसे बड़ा देवत्व किसे कहा है ?
(i) किसी की बुराई न चाहने वाले मनुष्य को
(ii) दुसरों की सहायता करने वाले मनुष्य को
(iii) सबसे प्यार करने वाले मनुष्य को
(iv) पुरुषार्थ करने वालं मनुष्य को
1. मनुष्य के पुरुषार्थ के बदलते रुपों के अनुरुप मिट्टी किन रुपों में दल सकती हैं ?
1. मृत्तिका कब मातृरूपा बन जाती है ?
1. 'मृत्रिका' शीर्षक कविता में 'चिन्मयी शक्ति' का क्या अर्थ है?
2. कवि नरेश मेहता जी के अनुसार सबसे बड़ा देवत्व क्या है ?
HSLC 2018
1. उचित शब्दों से रिक्त स्थानों की पूर्ति करो :
(i) जब तुम मुझे-------- रौंदते हो
2. मृत्तिका कब मातृरूपा बन जाती है ?
1. कवि ने सबसे बड़ा देवत्व किसे कहा है ?
(अ) किसी की बुराई न चाहने वाले मनुष्य को
(आ) दुसरों की सहायता करने वाले मनुष्य को
(इ) सबसे प्यार करने वाले मनुष्य को
(ई) पुरुषार्थ करने वालं मनुष्य को
1. 'मृत्रिका' शीर्षक कविता में 'चिन्मयी शक्ति' का क्या अर्थ है?
2. नरेश मेहता की पठित कविता का नाम क्या है ?
1. मृत्तिका कब मातृरूपा बन जाती है ?
2. 'तुम पुरुषार्थ करते मनुष्य हो' - यहाँ कवि मनुष्य के संबंध में क्या कहना चाहते हैं स्पष्ट करो।
Important Questions 1 Marks Questions (১ নম্বৰীয়া প্ৰশ্ন)
1. 'मृत्तिका' कविता का कवि कौन है ?
2. नरेश मेहता के प्रसिद्ध उपन्यास का नाम क्या है ?
3. नरेश मेहता को क्यों ज्ञानपीठ पुरस्कार से सम्मानित किया गया ?
4. पैरों के रोदने पर और हल को फाल से विदीर्ण करने पर मिट्टी क्या रूप लेती है ?
5. पुरुषार्थ मिट्टी को किसमें बदल देता है ?
6. खाली स्थान भरोः
(i) अपने ----- पराजित स्वत्वसे------पुकारते हो तब मैं
अपने ग्राम्य-------के साथ------ शक्ति हो जाती हूँ।
(ii) तुम-------करते मनुष्य हो और मैं स्वरूप पाती
2/3 Marks Questions (২/৩ নম্বৰীয়া প্ৰশ্ন)
1. नरेश मेहता की रचनाओं की दो विशेषताएँ लिखो।
2. 'मृत्तिका' नरेश मेहता का एक बिंबात्मक कविता है। स्पष्ट करो।
3. मिट्टी अंतरंग प्रिया कब और कैसे हो जाती है ?
4. मिट्टी कुंभ और कलश कैसे बन जाती है ?
5. मिट्टी कब प्रतिमा बनकर आराध्य हो जाती है ?
6. मिट्टी के 'मातृरूपा' होने का क्या आशय है ?
7. जब मनुष्य उद्यमशील रहकर अपने अहंकार को पराजित करता है, तो मिट्टी उसके लिए क्या बन जाती है ?
8. मिट्टी के किस रूप को 'प्रिय रूप' माना है ? क्यों ?
9. मिट्टी प्रजारूपा कैसे हो जाती है ?
10. पुरुषार्थ को सबसे बड़ा देवत्व क्यों कहा गया है ?