Chapter 9


(i) नागर जी की पहली कविता को प्रस्फुटित करने वाला अनुभव ?

उत्तर:  सन् 1928–1929 में जब साइमन कमीशन का बहिष्कार किया जा रहा था, तब हुए लाठी चार्ज की घटना ने नागर जी को उनकी पहली कविता लिखने के लिए प्रेरित किया।


(ii) नागर जी अपने पिता जी के इस गुण से प्रभावित थे ?

उत्तर: दूसरों के दुःख में बिना विलंब किए सहभागी बनने की संवेदनशीलता।

प्रश्न 3.

कोष्ठक में दी गई नागर जी की साहित्य कृतियों का वर्गीकरण कीजिए:

[कब लौं कहीं लाठी खाय, खंजन नयन, अपशकुन, नाच्यो बहुत गोपाल, महाकाल, प्रायश्चित, गदर के फूल]


कहानी उपन्यास कविता अन्य

………… ………… ………… …………

उत्तर: कहानी – अपशकुन, प्रायश्चित, खंजन नयन

उपन्यास – नाच्यो बहुत गोपाल, महाकाल

कविता – कब लौं कहौं लाठी खाय

अन्य – गदर के फूल

प्रश्न 6.

एक शब्द में उत्तर लिखिए :

(i) नागर जी के प्रिय लेखक ?
उत्तर: (i) नागर जी को अपने समय के लेखकों में सबसे अधिक प्रिय लेखक रामविलास शर्मा थे।

(ii) नागर जी के प्रिय आलोचक ?

उत्तर: (ii) नागर जी के प्रिय आलोचक वे थे जो पाठक के रूप में अपनी प्रतिक्रियाएँ पत्र लिखकर भेजते थे, अर्थात् पाठकीय प्रतिक्रियाएँ देने वाले पत्र लेखक ही उनके प्रिय आलोचक थे।

(iii) अपनी इस रचना के लिए नागर जी को बहुत लोगों से मिलना पड़ा ?

उत्तर: (iii) ‘गदर के फूल’ रचना के लिए नागर जी को अनेक लोगों से भेंट करनी पड़ी और गहन शोध करना पड़ा।

(iv) नागर जी का पहला उपन्यास ?

उत्तर: (iv) नागर जी का पहला उपन्यास – नाच्यो बहुत गोपाल।

प्रश्न 7.

लिखिए:

(अ) तद्धित शब्दों का मूल शब्द :

(i) साहित्यिक = _____________

(ii) विलायती = _____________

उत्तर: (i) साहित्यिक – साहित्य

(ii) विलायती – विलायत

(ब) कृदंत शब्दों का मूल शब्द :

(i) खिंचाव = _____________

(ii) लिखावट = _____________

उत्तर: (i) खिंचाव – खिंच + आव

(ii) लिखावट – लिख + आवट

प्रश्न 8.

उचित जोड़ियाँ मिलाइए:

‘अ’ रचना उत्तर ‘ब’ रचनाकार

१. देसी और विलायती १. _____________ अमृतलाल नागर

२. अपशकुन २. _____________ तुलसीदास

३. आनंद मठ ३. _____________ प्रभात कुमार मुखोपाध्याय

४. रामचरितमानस ४. _____________ बंकिमचंद्र चटर्जी सूरदास

‘अ’ रचना उत्तर ‘ब’ रचनाकार

उत्तर: 1. देसी और विलायती प्रभात कुमार मुखोपाध्याय अमृतलाल नागर

2. अपशकुन अमृतलाल नागर तुलसीदास

3. आनंद मठ बंकिमचंद्र चटर्जी प्रभात कुमार मुखोपाध्याय

4. रामचरितमानस तुलसीदास बंकिमचंद्र चटर्जी / सूरदास*

गद्यांश क्र.1

प्रश्न. निम्नलिखित पठित गद्यांश पढ़कर दी गई सूचनाओं के अनुसार कृतियाँ कीजिए:

कृति 1: (आकलन)

प्रश्न 1.
उत्तर लिखिए:

(i) नागर जी का साइमन कमीशन के बहिष्कार की घटना के बाद राजनीति की ओर न जाना –

उत्तर: (i) नागर जी के पिता एक सरकारी कर्मचारी थे। उस समय सरकारी नौकरी में होने के कारण परिवार के किसी सदस्य द्वारा सरकार के विरोध में भाग लेना नौकरी खोने का कारण बन सकता था। इसी वजह से नागर जी ने राजनीति में सक्रिय भाग नहीं लिया।

कृति 2: (आकलन)

आकृति पूर्ण कीजिए:

i) नागर जी के सामने इनका साहित्य था – [ ] 

उत्तर: (i) नागर जी के सामने उस समय प्रेमचंद और कौशिक जैसे साहित्यकारों की रचनाएँ थीं, जिनसे वे प्रेरित हुए।

(ii) नागर जी ने शुरू में इन्हें पढ़ा – [ ]

उत्तर: (ii) नागर जी ने अपने साहित्यिक जीवन की शुरुआत में बंकिमचंद्र चटर्जी के उपन्यासों को पढ़ा।

(iii) नागर जी का पहला मित्र यह था – [ ]

उत्तर: (iii) नागर जी का पहला और स्थायी मित्र बना – छापे का अक्षर, यानी मुद्रित साहित्य।

(iv) नागर जी की पहली कविता का शीर्षक यह था – [ ]

उत्तर: (iv) नागर जी की पहली कविता का शीर्षक था – "कब लौं कहौं लाठी खाय!", जो साइमन कमीशन के विरोध में हुए लाठीचार्ज की प्रतिक्रिया में लिखी गई थी।

प्रश्न 2.

ऐसे दो प्रश्न बनाकर लिखिए, जिनके उत्तर निम्नलिखित शब्द हों:

(i) नागर जी की पहली कहानी ‘अपशकुन’ किस सन में छपी ?

उत्तर: (i) 1933 में

(ii) नागर जी को किसकी लेखन शैली ने बहुत प्रभावित किया?

उत्तर: (ii) चंडीप्रसाद हृदयेश।

कृति 3: (शब्द संपदा)

प्रश्न 1.

निम्नलिखित शब्दों का लिंग परिवर्तन कीजिए:

(i) लेखक – …………………….

(ii) कवि – …………………….

(iii) पितामह – …………………….

(iv) मित्र – …………………….

उत्तर: (i) लेखक – लेखिका

(ii) कवि – कवयित्री

(iii) पितामह – पितामही

(iv) मित्र – सहेली।