Chapter-5

इनसे सीखो 


1. इस कविता के आधार पर सही कथनों के आगे (✔) चिह्न लगाओ :

(क) फूल हँसते रहते हैं। ( )

उत्तरः ✓

 

(ख) लताएँ लिपटा करती हैं। ( )

उत्तरः 


(ग) दीपक अँधेरा दूर करता है । ( )

उत्तरः 


(घ) धुआँ ऊपर से नीचे उतरा करता है। ( )

उत्तरः  ⋊



2. "जीवन-पथ पर बढ़ना" से क्या समझते हो ?

उत्तरः "जीवन-पथ पर बढ़ना" से अपने जीवन में आगे बढ़ने का समझते हूँ।


3. पूरे वाक्यों में उत्तर दोः-

(क) फूल और पेड़ की झुकी डाली से हम क्या सीखते हैं?

उत्तरः फूल से हम हँसना और पेड़ की झुकी डाली से हमे सबसे प्यार से रहकर गले लगाना सीखते हैं।


(ख) धुआँ और दीपक हमें क्या शिक्षा देते हैं ?

उत्तरः धुआँ हमें हमेशा उचायों पर रहने के लिए और हीपक हमें अंधेरा को हराकर रोशनी फैलाने की शिक्षा देते हैं और अज्ञानता को दूर करने कि शिक्षा देते हैं।

(ग) सूरज और पृथ्वी से हम क्या सीखें ?

उत्तरः सूरज से हम सवेरा जल्दी उठने और दुसरो को भी उठाने के लिए सीखें और पृथ्वी से हम सभी प्राणी के साथ अच्छे व्यवहार और सेवा करना सीखें।


4. रिक्त स्थानों को उचित शब्दों से भरो :

(क) सूरज की किरणों से.............................................................

उत्तरः जगना और जगाना सीखो।


(ख) लता और................................से सीखो...........................

उत्तरः वृक्षों, सबको गले लगाना।



Question Type- Bikash Bora 

Answer Type: Chinmay Kakati

Check by - Mukesh Borah