खनिज एवं शैल

Chapter 5


 1. बहुवैकल्पिक प्रश्न :

(i) निम्न में से कौन ग्रेनाइट के दो प्रमुख घटक हैं? (क) लौह एवं निकेल (ख) सिलिका एवं एलुमिनियम (ग) लौह एवं चाँदी (घ) लौह ऑक्साइड एवं पोटैशियम

(ii) निम्न में से कौन सा कायांतरित शैलों का प्रमुख लक्षण है? (क) परिवर्तनीय (ख) क्रिस्टलीय (ग) शांत

(घ) पत्रण (iii) निम्न में से कौन सा एकमात्र तत्व वाला खनिज नहीं है? (क) स्वर्ण (ख) माइका (ग) चाँदी (घ) ग्रेफ़ाइट (iv) निम्न में से कौन सा कठोरतम खनिज है? (क) टोपाज (ख) क्वार्ट्ज़ (ग) हीरा (घ) फ़ेल्डस्पर (v) निम्न में से कौन सी शैल अवसादी नहीं है? (क) टायलाइट (ख) ब्रेशिया (ग) बोरैक्स (घ) संगमरमर 2. निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर लगभग 30 शब्दों में दीजिए : (i) शैल से आप क्या समझते हैं? शैल के तीन प्रमुख वर्गों के नाम बताएँ।

(ii) आग्नेय शैल क्या है? आग्नेय शैल के निर्माण की पद्धति एवं उनके लक्षण बताएँ। (iii) अवसादी शैल का क्या अर्थ है? अवसादी शैल के निर्माण की पद्धति बताएँ।
(iv) शैली चक्र के अनुसार प्रमुख प्रकार की शैलों के मध्य क्या संबंध होता है?
3. निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर लगभग 150 शब्दों में दीजिए : (i) 'खनिज' शब्द को परिभाषित करें, एवं प्रमुख प्रकार के खनिजों के नाम लिखें। (ii) भूपृष्ठीय शैलों में प्रमुख प्रकार की शैलों की प्रकृति एवं उनकी उत्पत्ति की पद्धति का वर्णन करें। आप उनमें अंतर स्थापित कैसे करेंगे? (iii) कायांतरित शैल क्या है? इनके प्रकार एवं निर्माण की पद्धति का वर्णन करें। परियोजना कार्य विभिन्न प्रकार की शैलों के नमूने एकत्र करें एवं उनके भौतिक गुणधर्म के आधार पर उनको पहचाने एवं उनके प्रकार सुनिश्चित करें।




Type - Dimpi Bora