पश्न

1.किसी माध्यम में ध्वनि द्वारा उत्पन्न विक्षोभ आपके कानों तक कैसे पहुँचता है?

पश्न 

1. तरंग का कौन-सा गुण निम्नलिखित को निर्धारित करता है ? (a) प्रबलता, (b) तारत्व ।

2. अनुमान लगाइए कि निम्न में से किस ध्वनि का तारत्व अधिक है ? (a) गिटार (b) कार का हॉर्न

प्र

1. किसी ध्वनि तरंग की तरंगदैर्घ्य तथा आवृत्ति उसके वेग से किस प्रकार संबंधित है?

2. किसी दिए हुए माध्यम में एक ध्वनि तरंग की आवृत्ति 220 Hz तथा बेग 440m / s है। इस तरंग की तरंगदैर्घ्य की गणना कीजिए।

3. किसी ध्वनिस्रोत से 450m दूरी पर बैठा हुआ कोई मनुष्य 500 Hz की ध्वनि सुनता है। स्रोत से मनुष्य के पास तक पहुँचने वाले दो क्रमागत संपीडनों में कितना समय अंतराल होगा ?

प्रः

1. ध्वनि की प्रबलता तथा तीव्रता में अंतर बताइए।

पश्न

. 1. वायु, जल या लोहे में से किस माध्यम में ध्वनि सबसे तेज़ चलती है?

पश्न

1. कोई प्रतिध्वनि 3s पश्चात् सुनाई देती है। यदि ध्वनि की चाल 342ms हो तो स्रोत तथा परावर्तक सतह के बीच कितनी दूरी होगी?

पश्न

1. कंसर्ट हॉल को छूते वक्राकार क्यों होती है?

पश्न

1. सामान्य मनुष्य के कानों के लिए श्रव्यता परास क्या है?

2. निम्न से संबंधित आवृत्तियों का परास क्या है?

(a) अवश्रव्य ध्वनि

(b) पराध्वनि

अभ्यास

1. ध्वनि क्या है और यह कैसे उत्पन्न होती है?

2. एक चित्र की सहायता से वर्णन कीजिए कि ध्वनि के स्रोत के निकट वायु में संपीडन तथा विरलन कैसे उत्पन्न होते हैं।

3. ध्वनि तरंगों की प्रकृति अनुदैर्ध्य क्यों है?

4. ध्वनि का कौन-सा अभिलक्षण किसी अन्य अंधेरे कमरे में बैठे आपके मित्र की आवाज पहचानने में आपकी सहायता करता है?

5. तड़ित की चमक तथा गर्जन साथ-साथ उत्पन्न होते हैं। लेकिन चमक दिखाई देने के कुछ सेकंड पश्चात् गर्जन सुनाई देती है। ऐसा क्यों होता है?

6. किसी व्यक्ति का औसत श्रव्य परास 20 Hz से 20 kHz है। इन दो आवृत्तियों के लिए ध्वनि तरंगों की तरंगदैर्ध्य ज्ञात कीजिए। वायु में ध्वनि का वेग 344m s + लीजिए।

7. दो बालक किसी ऐलुमिनियम पाइप के दो सिरों पर हैं। एक बालक पाइप के एक सिरे पर पत्थर से आघात करता है। दूसरे सिरे पर स्थित बालक तक वायु तथा ऐलुमिनियम से होकर जाने वाली ध्वनि तरंगों द्वारा लिए गए समय का अनुपात ज्ञात कीजिए।

विज्ञान


8. किसी ध्वनि स्रोत की आवृत्ति 100 Hz है। एक मिनट में यह कितनी बार कंपन करेगा?

9. क्या ध्वनि परावर्तन के उन्हीं नियमों का पालन करती है जिनका कि प्रकाश की तरंगें करती हैं? इन नियमों को बताइए।

10. ध्वनि का एक स्रोत किसी परावर्तक सतह के सामने रखने पर उसके द्वारा प्रदत्त ध्वनि तरंग की प्रतिध्वनि सुनाई देती है। यदि स्रोत तथा परावर्तक सतह की दूरी स्थिर रहे तो किस दिन प्रतिध्वनि अधिक शीघ्र सुनाई देगी (i) जिस - दिन तापमान अधिक हो? (ii) जिस दिन तापमान कम हो ?

11. ध्वनि तरंगों के परावर्तन के दो व्यावहारिक उपयोग लिखिए।

12. 500 मीटर ऊँची किसी मीनार की चोटी से एक पत्थर मीनार के आधार पर स्थित एक पानी के तालाब में गिराया जाता है। पानी में इसके गिरने की ध्वनि चोटी पर कब सुनाई देगी? (g= 10m s2 तथा ध्वनि की चाल = 340ms )

13. एक ध्वनि तरंग 339ms की चाल से चलती है। यदि इसकी तरंगदैर्घ्य 1.5 cm हो, तो तरंग की आवृत्ति कितनी होगी? क्या ये श्रव्य होंगी? 14. अनुरणन क्या है? इसे कैसे कम किया जा सकता है?

15. ध्वनि की प्रबलता से क्या अभिप्राय है? यह किन कारकों पर निर्भर करती है?

16. वस्तुओं को साफ़ करने के लिए पराध्वनि का उपयोग कैसे करते हैं?

17. किसी धातु के ब्लॉक में दोषों का पता लगाने के लिए पराध्वनि का उपयोग कैसे किया जाता है वर्णन कीजिए।




Post ID: DABP007237